कार्यालयीन समय पर अनुपस्थित मिले जोन 2 के 24 कर्मचारियों का 1 दिन का कटेगा वेतन

रायपुर – आज नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार जोन 2 कमिश्नर डाॅ. आर.के. डोंगरे ने सुबह 10 बजे जोन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया । जोन कार्यालय में समय पर कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जबकि उनका फील्ड में कोई कार्य नहीं रहता । समय पर उपस्थित होने के लिए पूर्व में सख्त निर्देश जारी करने के बावजूद कर्मचारियों द्वारा आदेश की अवहेलना करना प्रथम दृष्टि में अनुशासनहीनता होकर दण्डनीय है, जिसके लिए समय पर अनुपस्थित मिले,जोन 2 के 24 कर्मचारी, जिसमें सहायक राजस्व अधिकारी श्रीमती स्वाती शुक्ला, सहायक ग्रेड 01 श्री अखिलेश भगत, लेखापाल श्रीमती लवली पाण्डेय, रिकार्ड कीपर श्रीमती रोमा तिवारी, राजस्व उप निरीक्षक श्रीमती अनिता गुप्ता, श्री अब्दुल सत्तार, श्री तपेश कश्यप, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री नरेन्द्र गेंडरे, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री फैजान अंसारी, श्री विनय सोनी, श्री धनेश यादव, श्री नरेन्द्र नायक, श्री माधव प्रसाद अवधिया, श्री लोचन बंघेल, श्रीमती वंदना बेसरे, भृत्य कर्मचारी श्री भीखम दास वैष्णव, श्री श्याम लहरी, श्री शिवशंकर शर्मा, विद्युतकार (प्लेसमेंट) श्री महेश निषाद, श्री संजय यादव, श्री राजेश बागड़े, हेल्पर (प्लेसमेंट) कर्मचारी ओमप्रकाश साहू, श्री योगेश साहू, शैलेश टंडन का 1 दिन का वेतन में कटौती करने के आदेश जोन कमिश्नर द्वारा जारी किये गये हैँ।