April 3, 2025

कमिश्नर ने रामनगर मुक्तिधाम के समीप वाटिका नगर बीएसयूपी का निरीक्षण कर मरम्मत करने और पानी टंकियों को बदलने का कार्य शीघ्र करवाने के निर्देश दिए

IMG-20250402-WA0220

निगम जोन 7 कमिश्नर ने रामनगर मुक्तिधाम के समीप वाटिका नगर बीएसयूपी का निरीक्षण कर मरम्मत करने और पानी टंकियों को बदलने का कार्य शीघ्र करवाने के निर्देश दिएकमिश्नर ने रामनगर मुक्तिधाम के समीप वाटिका नगर बीएसयूपी का निरीक्षण कर मरम्मत करने और पानी टंकियों को बदलने का कार्य शीघ्र करवाने के निर्देश दिए

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 7 जोन कमिश्नर श्री रमाकांत साहू ने जोन क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर मुक्तिधाम के पास वाटिका नगर बीएसयूपी आवसीय परिसर में कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे सहित उप अभियंता और साईट कॉन्ट्रेक्टर की उपस्थिति में निरीक्षण कर वहाँ करवाए जा रहे टंकी बदलने के कार्य, छत का वाटर प्रूफिंग कार्य, पाईप लाईन को बदलने के कार्य रेन वाटर हार्वेस्टिंग के निर्माण कार्य, परिसर की बाहरी दीवार में प्लास्टर पट्टी और अन्य मरम्मत कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया और साईट कॉन्ट्रेक्टर को सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए.