November 16, 2024

महादेव एप्प की 17वीं ब्रांच को दुर्ग पुलिस ने किया नेश्तानाबूद
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्हे आईडी दिलाने में राज गुप्ता था बड़ा माध्यम

महादेव एप्प की 17वीं ब्रांच को दुर्ग पुलिस ने किया नेश्तानाबूद
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्हे आईडी दिलाने में राज गुप्ता था बड़ा माध्यम
भिलाई। सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रवार्ता में एसपी
डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि ऑनलाइन सट्टा एप महादेव बुक के खिलाफ दुर्ग
पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। आज सुबह दुर्ग पुलिस ने बालाघाट से 7
गुर्गों को और गिरफ्तार किया है। इन गुर्गों के पास से 11 मोबाइल, 3
लैपटॉप और कई बैंक एकाउंट भी दुर्ग पुलिस ने जब्त किया है। बालाघाट से
आरोपियों को दुर्ग लाया जा रहा। पूछताछ में और भी कई राज सामने आए। इस
संबंध में श्री पल्लव ने आगे बताया कि पकड़े गए आरोपी अंकित मेश्राम पिता
विजय मेश्राम 28 वर्ष सुपेला, आशीष मेश्राम पिता विजय मेश्राम 20 वर्ष
बालाघाट लांझी, सौमित गुप्ता उर्फ विक्की पिता राजू गुप्ता 26 वर्ष
सुपेला, नरेन्द्र सहारे पिता हेमराज सहारे 20 वर्ष बालाघाट, हर्ष सोनी
पिता रामलाल सोनी 22 वर्ष बालाघाट, ललित पटेल पिता नीलाजी 24 वर्ष
बालाघाट, कपिल बिसई पिता दुर्गाप्रसाद बिसई 24 वर्ष बालाघाट को पकड़ा गया
है। इसमें अंकित मेश्राम ने पुलिस को बताया कि वे पहले नेशले कंपनी में
काम करता था। वहां काम छोड़कर मजदूरी का काम किया और फिर मेरी मुलाकात
दुबई में बैठे इस महादेव एप्प के सरगना राज गुप्ता से हुई उसने ही मुझे
मुफ्त में ये आईडी उपलब्ध करवाई। दो से तीन लाख के मोबाइल, लेपटाप स्वयं
के द्वारा खरीदे गए थे। इस काम में मेरे द्वारा दो पैनल आईडी लिए गए थे।
जिसमें 177, 233 के आईडी को मेरे द्वारा चलाया जा रहा था। रोज का
ट्रांजेक्शन 5 से 10 लाख होता था। काम में मुझे घाटा हुआ है। उसी तरह
सौमित गुप्ता उर्फ विक्की ने बताया कि वे इस काम की ट्रेनिंग के लिए कपिल
चैलानी व कमल चैलानी के माध्यम से दुबई पहुंचे। वहां राज गुप्ता से
मुलाकात हुई और इस पूरे काम की ट्रेनिंग व आईडी लेकर इस काम को अंजाम
दिया। दुबई में हमे विला में रखा गया था। वहां पर बाबू रवि उड़िया
सेक्टर-6, दुर्ग का कोई चंद्राकर नामक व्यक्ति भी वहां मौजूद था। सभी
वहां से वापस आ गए। खान-पान जैसा यहां था वैसा वहां था। हर संडे को चिकन
बनता था। राज गुप्ता से बातचीत व्हाट्सअप काल पर होती थी, अब वह नंबर बंद
है। सिवनी से सुपेला के नानू नामक व्यक्ति जो कि बालाघाट में छापा पड़ा है
की जानकारी लगते ही वहां से फरार हो गए। हमने उसे इसकी जानकारी नहीं दी
है। आने-जाने का खर्चा राज गुप्ता ने ही वहन किया। श्री पल्लव ने आगे कहा
कि मै अपने शब्दों में आज भी कायम हूं कि 6 माह में इस महादेव एप्प को कर
दूंगा नेश्तानाबूद। अब दुर्ग पुलिस महादेव एप्प के बड़े सरगनाओं तक स्पेशल
टीम बनाकर उन्हे पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाएगी। अब दुबई में
बैठे इस महादेव एप्प के सरगनाओं के नाम पकड़े जाने वाले आरोपियों के
द्वारा सामने लगातार आ रहे है। जिस पर दुर्ग पुलिस अपना काम शुरु कर दी
है।
ऑनलाईन सट्टा महादेव एप्प पर राज्यपाल के अभी हस्ताक्षर नहीं हुए- एसपी पल्लव
राज्य सरकार ने ऑनलाईन सट्टा महादेव एप्प पर सख्त बड़े कानून जरुर बना दिए
है लेकिन अभी उन पर राज्यपाल महोदय के हस्ताक्षर नहीं हुए है। हस्ताक्षर
होते ही पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध नए बड़े कानून की धाराओं के तहत सख्त
कार्यवाही होगी और उसका पालन भी किया जाएगा। उक्त बातें एसपी अभिषेक
पल्लव ने मीडिया को कही।