मनरेगा मजदूरी में बढ़ोतरी, गुड न्यूज़

रायपुर/दिल्ली। मनरेगा मजदूर के लिए गुड न्यूज है। अब मनरेगा मजदूरी में बढ़ा दी गई है। मनरेगा श्रमिकों की इस वित्तीय वर्ष में मजदूरी में 15 रुपये प्रतिदिन का इजाफा किया गया है। अब उन्हें 252 रुपये हर दिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। पिछले वित्तीय वर्ष में 237 रुपये प्रतिदिन का भुगतान होता था। जनवरी में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हुई बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने का सुझाव दिया था।