दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल कश्मीर में

कुटुंब मीनार और एफिल टॉवर से भी है ऊँचा इंजीनियरिंग चमत्कार का सबसे बड़ा उदाहरण भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य में देखने को मिला है, जहां दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनाया गया है. यह इस बार इसलिए खबरों में है क्योंकि हाल ही में इस ब्रिज पर पहला सफल रेल ट्रायल किया गया. यह आधुनिक इंजीनियरिंग का जीता जागता प्रमाण है. यह ब्रिज चिनाब नदी (Chenab River) के ऊपर बना हुआ है और इसकी ऊंचाई लगभग 359 मीटर (1,178 फीट) है, जो पेरिस के प्रसिद्ध एफिल टॉवर से भी ऊंचा है.