छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी सौगात, CM साय ने PM मोदी का जताया आभार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क विस्तार को लेकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खरसिया–नया रायपुर–परमालकसा नई रेल लाइन परियोजना को स्वीकृति दे दी गई है। करीब 8,741 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह परियोजना राज्य के रेल परिवहन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगी।