April 5, 2025

कलेक्टर ने ली निर्माण से संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक

IMG-20250404-WA0031(1)

 

 

नारायणपुर। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो द्वारा आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पीएमजेएसवाई, आदिवासी विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग अंतर्गत किये जा रहे निर्माण कार्याें की समीक्षा बैठक ली गई। उन्होंने समीक्षा करते हुए आश्रम छात्रावास, आंगनबाड़ी, उप स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल भवन, निर्माणाधीन सड़क एवं पुल-पुलियों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुराने स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ नहीं किये जाने की स्थिति में उनके निविदा को निरस्त करने निर्देशित किया।