April 5, 2025

उधारी के पैसे मांगने पर युवक पर जानलेवा हमला, बदमाश गिरफ्तार

IMG-20250404-WA0032

 

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और अनुविभागीय अधिकारी सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना 3 अप्रैल की है जब वार्ड क्रमांक 2 घरघोड़ा निवासी रघुनाथ हलवाई उर्फ राजा अपने मित्र हुकेश्वर बहिदार उर्फ रिंकु के साथ ग्राम बहिरकेला निवासी विजित सिंह ठाकुर उर्फ गोलू से उधारी की रकम मांगने उसके घर गया था। इस दौरान विवाद बढ़ गया और आरोपी ने रघुनाथ पर चाकू से हमला कर दिया। घायल रघुनाथ को उसके दोस्त रिंकु ने बचाया और थाने पहुंचाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
#

You may have missed