नकली नोट 8 राज्यों में कर रहे थे सप्लाई, पति-पत्नी गिरफ्तार

दाहोद जिले के लिमडिया गांव में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह कार्रवाई राजस्थान के बांसवाड़ा में सामने आए नकली करंसी केस से जुड़े नंबरों की ट्रेसिंग के बाद की गई. पुलिस को संदेहास्पद नंबरों में से एक नंबर कांजी गरासिया नाम के व्यक्ति का निकला, जो लिमडिया गांव के मांडली फलिया का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि कांजी गरासिया के घर पर छापेमारी में पुलिस को 143 ऐसे कागज मिले, जिन पर 500 रुपये के असली नोटों की तरह हरे रंग की पट्टी छपी थी. इसके अलावा 332 जेरॉक्स किए गए कागज और 42 नोटों के साथ छपे हुए कागज के 14 टुकड़े भी बरामद हुए. पुलिस ने कांजी और उसकी पत्नी अश्विनाबेन को मौके से गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर सात दिन की रिमांड हासिल की. पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह सिर्फ गुजरात ही नहीं, बल्कि देश के आठ राज्यों में सक्रिय है. इसका मास्टरमाइंड हैदराबाद का हुसैन पीरा है, जो दिसंबर 2024 में तेलंगाना में गिरफ्तार किया गया था और अभी हैदराबाद की जेल में बंद है. बांसवाड़ा में सामने आए फर्जी नोट कांड में भी उसकी भूमिका पाई गई है.