April 29, 2025

पत्नी किसी और के साथ करती है वीडियो कॉल और चैटिंग, पति पहुंचा थाने

IMG-20250412-WA0003

 

 

खजनी थाने के उनवल चौकी क्षेत्र के एक गांव में साउथ अफ्रीका से कमाकर लौटा युवक पत्नी के खिलाफ तहरीर लेकर थाने पहुंच गया। उसका आरोप है कि उसके विदेश में रहने के दौरान पत्नी का किसी और से संबंध हो गया। उसने यहां तक कह दिया कि अगर वह किसी और प्यार करती है तो उसे कोई दिक्कत नहीं है, उसे छोड़ दें। वह खुद उसकी दूसरी शादी करवा देगा। हालांकि, थाने में आई पत्नी ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उनवल इलाके में रहने वाले एक युवक की शादी चार वर्ष पहले हुई थी। उसकी ढाई वर्ष की एक बेटी भी है। पति का कहना है कि शादी के पहले से पत्नी का किसी से संबंध है। उसे लगा कि शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा। लेकिन, जब वह विदेश चला गया तो पत्नी दूसरों से वीडियो कॉल, चैटिंग करने लगी। इसका संदेह होने पर अचानक घर आए पति ने पत्नी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और मैसेज चेक किया तो उसमें अश्लील चैटिंग मिली। इसे लेकर पत्नी से विवाद हो गया। दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई।