कोरोना मरीज के साथ रेप करने वाले को उम्रकैद की सजा, साल 2020 का है मामला

अदालत ने बलात्कार के एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने शुक्रवार को 19 वर्षीय कोरोना पीड़ित महिला के साथ रेप के मामले में सजा सुनाते हुए आरोपी को जुर्माना भरने का आदेश दिया है। जस्टिस एन हरिकुमार ने सजा सुनाते हुए पांच साल पहले किए गए बर्बरतापूर्ण रेप और शारीरिक शोषण के मामले में दोषी को 2,12,000 रुपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया। बता दें कि मामला 2020 का है जब शख्स आरोपी एंबुलेंस चालक दलित महिला को इलाज के लिए प्राथमिक उपचार केंद्र ले जाया रहा था।