जयस्तम्भ के पास बनेगा एक नया नाला: सभापति

रायपुर। निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने शुक्रवार कोआयुक्त विश्वदीप के साथ ने डब्ल्यू. आर. एस. कॉलोनी नाला, रमण मन्दिर वार्ड के चूनाभट्टी में खारून विहार नाला, स्टेशन रोड में सत्कार होटल के पास नाला, मौदहापारा में चारमुँहा नाला का स्थल निरीक्षण किया। आयुक्त ने निगम जोन 2 क्षेत्र के सभी नालों की तले तक अच्छी तरह सफाई सतत मॉनिटरिंग करते हुए करवाकर गन्दे पानी की सुगम निकासी व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।