अतिआवश्यक फोटो पीसी,दीक्षांत समारोह

भारत उद्यमशीलता क्रांति के मुहाने पर खड़ा है-राज्यपाल रमन डेका
के के मोदी के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल हुए प्रदेश के राज्यपाल
67 छात्रों को वितरित किये गोल्ड मेडल सहित डिग्री,
दुर्ग। के के मोदी यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह आज दुर्ग के एक
निजी होटल में सम्पन्न हुआ। इस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के
राज्यपाल रमन डेका थे। वहीं इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में मोदी
एंटरप्राइजेज के के मोदी ग्रुप की अध्यक्ष डॉ. बीना मोदी उपस्थित थी।
इसके साथ ही इस दौरान इस यूनिवर्सिटी की चांसलर चारु मोदी और
विश्वविद्यालय की उप कुलपति डॉ. मोनिका सेठी शर्मा सहित यूनिवर्सिटी के
प्रशासनिक अधिकारी, सभी प्रोफेसर व छात्र के साथ ही डिग्रीधारी छात्र व
उनके अभिभावक बडी संख्या में शामिल हुए।
इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल रमन डेका ने यहां के विभिन्न विषयों व कई
फेकल्टियों में सफलता प्राप्त करने वाले 67 छात्रों को गोल्ड मेडल व को
बी-टेक, बीबीए और बीसीए में डिग्री प्रदान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यपाल रमन डेका ने संबोधित करते हुए कहा कि
भारत उद्यमशीलता क्रांति के मुहाने पर खड़ा है। हमारे देश में स्टार्टअप
इकोसिस्टम फल-फूल रहा है और छत्तीसगढ़ नवाचार के केंद्र के रूप में उभर
रहा है। स्टार्ट-अप इंडिया पहल, स्टैंड-अप इंडिया और मुद्रा योजना
उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और वित्तीय सहायता और अनुकूल कारोबारी माहौल
के साथ युवाओं का समर्थन करने में सहायक रही हैं। राज्यपाल ने कहा कि हाल
ही में राष्ट्र ने मुद्रा ऋण योजना के 10 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया।
उन्होंने युवकों को अपने संचार कौशल को लगातार सुधारने, टीमवर्क को
अपनाने और बदलती परिस्थितियों के अनुकूल एक अभिनव मानसिकता विकसित करने
के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जब आप इन विश्वविद्यालय के द्वार से
बाहर निकलते हैं, तो याद रखें कि सीखना कभी बंद नहीं होता है।
राज्यपाल ने डिग्री प्राप्त युवाओं से आग्रह किया कि वे केवल नौकरी की
तलाश न करे बल्कि नौकरी सृजक बने। साहसी बनें, जोखिम उठाएँ और वास्तविक
दुनिया की समस्याओं के लिए अभिनव समाधान लाएँ। राज्यपाल श्री डेका ने कहा
कि हम विकसित भारत 2047 के विजन की ओर आगे बढ़ रहे हैं, आप में से
प्रत्येक को भारत को वैश्विक नेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी
है। एक विकसित भारत की नींव उसके शिक्षित युवाओं के हाथों में है,
जिन्हें नवाचार, प्रौद्योगिकी, सतत विकास और समावेशी विकास के माध्यम से
योगदान देना चाहिए।
इस दौरान विशेष अतिथि मोदी एंटरप्राइजेज के के मोदी ग्रुप की अध्यक्ष डॉ.
बीना मोदी ने भी संबोधित किया और कहा कि मुझे यह देखकर गर्व होता है कि
केकेएमयू एक ऐसे संस्थान के रूप में विकसित हो रहा है जो भविष्य के
आत्मविश्वासी, सक्षम और जागरूक नेताओं का निर्माण करता है। युवा
मस्तिष्कों को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करना मेरे दिवंगत पति का सपना
था, और मैं उस विरासत को आगे बढ़ाने में संतुष्टि की गहरी भावना महसूस
करती हूं। मेरे जीवन के सबक खुद से सीखे गए थे, लेकिन आप में से प्रत्येक
को सीखने, सवाल करने और एक ऐसे मंच पर बढऩे का अवसर मिला है जो आपको
भविष्य के लिए तैयार करता है।
नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा प्रदान करने से यहां के छात्र देश विदेश
में कर रहे हैं इन्टर्नशिप-चांसलर चारू मोदी:-
दुर्ग। के के मोदी यूनिवर्सिटी की चांसलर चारू मोदी ने इस दौरान हमारे
संवाददाता से चर्चा करते हुए कहा कि आज हमारे यूनिवर्सिटी का पहला
दीक्षांत समारोह था जो बहुत सफल रहा। इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि
के रूप में प्रदेश के राज्यपाल रमन डेका आये थे, उन्होंने बहुत अच्छा
स्पीच दिया और कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों और उनके अभिभावकों को बहुत
उत्साहित किया। श्रीमती चारू मोदी ने आगे कहा कि इस प्रोग्राम को
सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर हम लोग बहुत खुश है। आज इस दीक्षांत समारोह
में 67 छात्रों को बी-टेक, बीबीए और बीसीए में डिग्री प्रदान की गई। कुछ
छात्रों को गोल्डमेडल भी प्रदान किया गया। हमारे यूनिवर्सिटी की बहुत
बड़ी उपलब्धि रही है कि यहां के छात्र आज छत्तीसगढ से लेकर बंगलौर, पूणे,
दिल्ली के साथ ही देश और दुबई सहित अन्य देशों में इन्टर्नशिप कर रहे है
और यहां से शिक्षा प्राप्त छात्र बहुत अच्छे पैकेज पर देश के अलावा
विदेशों में कार्य कर रहे है। हम लोग शिक्षा के साथ साथ बच्चों के
पर्सनाल्टी डेवलपमेंट एवं खेल एवं उनके कम्यूनिकेशन स्कील पर विशेष ध्यान
देते है। एक प्रश्र का उत्तर देते हुए कहा कि हमारी यूनिवर्सिटी नई
शिक्षा नीति के तहत सभी स्टूडेंट को शिक्षा प्रदान कर रही है, जिसका पूरा
लाभ छात्रों को मिल रहा है।
यह यूनिवर्सिटी असीमित संभावनाओं के लिए एक लॉन्चपैड है। हमारे स्नातक
डिग्री से कहीं ज्यादा लेकर जा रहे हैं। वे अपने साथ कुछ नया करने की
मानसिकता, उत्कृष्टता हासिल करने के कौशल और उद्देश्यपूर्ण नेतृत्व करने
के मूल्य लेकर जा रहे हैं।
वहीं इस दौरान यूनिवर्सिटी की वाईस चांसलर श्रीमती मोनिका सेठी शर्मा ने
इस दौरान कहा कि आज जिनको डिग्री प्रदान की गई, उनमें से कई को पहले से
ही कलरबार, बिग मिंट, स्ट्रैटव्यू रिसर्च, एबीआईएस, अप्लाई लीगल, करियर
पोटली, बीबी एडवाइजरी, ब्रांड मार्क और जीपीआई सहित कई प्रतिष्ठित
संगठनों में नियुक्ति मिल चुकी है।
श्रीमती सेठी शर्मा ने आगे कहा कि हम यहां के स्टूडेंट के कैरियर के लिए
और उनके भविष्य सुनहरा हो और वे खूब तरक्की करे और यूनिवर्सिटी सहित देश
का नाम रौशन करे उसके लिए हम बहुत सारा मेहनत और बहुत सारा काम करते है।
इनके जितने कोर्सेस है उसमें बहुत सारे इन्टर्नशिप होते है पैड
इन्टर्नशिप होते है। लिए बहुत हमारे यहां के छात्र यहां के छोटे छोटे
बिजनेमेन मेन है उनके केसेस को हमारे बच्चे खुद डेव्लपमेंट करते है।
00000