April 13, 2025

देवांगन जन कल्याण समिति ने भीषण गर्मी में पक्षियों को राहत देने के लिए “हर घर एक मुट्ठी दाना एक सकोरा जल” अभियान की शुरुआत की : बड़ों के साथ बच्चे भी हुए शामिल

IMG-20250412-WA0037

 

• भीषण गर्मी में प्यासे पशु पक्षियों के लिए पानी और दाने की व्यवस्था करना पुण्य का कार्य : घनश्याम देवांगन

भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति ने भीषण गर्मी में पक्षियों को राहत देने के लिए “हर घर एक मुट्ठी दाना एक सकोरा जल” अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत हर सदस्य अपने घरों में एक एक मिट्टी के सकोरे में पानी और एक मुट्ठी अन्न का दाना पक्षियों के लिए रखेंगे। परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली भिलाई में आयोजित एक सादे समारोह में समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं बच्चों को अपने अपने घर में पक्षियों के लिए एक सकोरे में जल और एक मुट्ठी दाना घर के छत एवं मुंडेर में रखने हेतु सामूहिक संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि गर्मी में प्यासे पशु पक्षियों के लिए पानी और दाने की व्यवस्था करना पुण्य का कार्य है। सभी को इस दिशा में सहयोग करना चाहिए। उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया कि पूरे गर्मी भर वे पक्षियों के लिए इस तरह की पानी और अन्न के दाने की व्यवस्था करेंगे।
उपस्थित अनेक लोगों ने यह भी संकल्प लिया कि वे अपने घरों के सामने आवारा पशुओं के लिए भी नांद में पानी भरकर रखेंगे, ताकि प्यासे आवारा गाय, कुत्तों आदि को गर्मी में पानी के लिए भटकना ना पड़े। समिति के द्वारा उपस्थित लोगों को मिट्टी के सकोरे भी वितरित किए गए। उपस्थित सभी लोगों ने इस अभियान की तारीफ करते हुए खुशी खुशी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। लोगों ने कहा कि इससे बच्चों में पशु पक्षियों के प्रति दया एवं प्रेम की भावना जागृत होगी।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेंद्र देवांगन, हेम कैलाश देवांगन, राजू देवांगन, रामगोपाल देवांगन, श्रवण देवांगन, हरिशंकर देवांगन, लक्ष्मीनाथ, सुमन देवांगन, कल्पना भानु देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, मीनाक्षी देवांगन, हेमलता, चंद्रप्रभा, जयश्री, दमयंती, उमा, कामना, प्रतिभा, सहित अभिषेक स्पोर्ट्स एवं कराटे एकेडमी के स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

——–
प्रकाशनार्थ अनुरोध के साथ सादर
आपका ही
घनश्याम कुमार देवांगन
अध्यक्ष
देवांगन जन कल्याण समिति
भिलाई
मो. 9407983175