पार्षद विधि यादव रिसाली कॉलेज के अध्यक्ष बने

रिसाली। नगर पॉलिक निगम रिसाली के वार्ड क्रमाक 13 के युवा पार्षद विधि यादव को प्रभारी मंत्री विजय शर्मा के द्वारा विधायक ललित चन्द्राकर की अनुशसा पर नवीन शासकीय महाविद्यालय रिसाली के जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।विधायक प्रतिनिधि के रूप में पूर्व बी एस.पी कर्मी सुरेन्द्र रजक की नियुक्ति की गई है