April 16, 2025

भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी ब्लाक 1 द्वारा देश संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की मनाई जयंती*

IMG-20250416-WA0001

*मध्य प्रदेश के महू में 14 अप्रैल 1891 को जन्मे बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर एक महान राजनीतिक नेता, दार्शनिक , लेखक, अर्थ शास्त्री, न्यायविद्, धर्म दर्शन के विद्वान और एक समाज सुधारक थे, जिन्होंने भारत में अस्पृश्यता और सामाजिक असमानता के उन्मूलन के लिये अपना जीवन समर्पित कर दिया। आजाद भारत के संविधान के निर्माण में योगदान अद्वितीय है*. उक्त बातें *पूर्व राज्य मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी ने बाबा साहब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर कीजयंती पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी 1 द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही।*

आज 14 अप्रैल को *भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी ब्लाक 1 द्वारा देश के संविधान निर्माता और करोड़ों दलितों व पिछड़ों के मसीहा डॉक्टर बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर की 135वीं जयंती भिलाई पावरहाउस आंबेडकर चौक में पूर्व राज्य मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी के मुख्य आतिथ्य में मनाई गई।* इस अवसर पर प्रमुख रूप से *सर्वश्री ब्लाक प्रमुख रामा विश्वकर्मा, महासचिव द्वय मेरिक सिंह, अब्दुल तहुर पवांर, अरुण सिंह, फैयाज दीदार भाई, गुलाम उस्मानी, दिनेश गुप्ता, मोहम्मद सलीम, देव कुमार बंजारे, गिरीश, देवशंकर, राकेश वैश्य, विल्सन, लोकेश राजपूत, खिलेस चंद्रवंशी,* आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed