प्रदेश देवांगन कल्याण समाज की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न, देवांगन महाकुंभ 2025 की तिथि घोषित

रायपुर। प्रदेश देवांगन कल्याण समाज 2338 की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक दिनांक 12 अप्रैल 2025 को माँ परमेश्वरी भवन, सत्यम विहार कॉलोनी, रायपुरा रायपुर में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत माँ परमेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना व हनुमान जी को चोला अर्पण कर प्रदेश की सुख-समृद्धि हेतु मंगलकामना से हुई।कार्यक्रम में समाज की एकता और अखंडता बनाए रखने हेतु जिला अध्यक्षों और संरक्षकों से सुझाव आमंत्रित किए गए। साथ ही, प्रदेश के पूर्व कोषाध्यक्ष अमृतलाल देवांगन (चारामा) और वेदलाल देवांगन (बालोद) की संगठन में पुनः वापसी पर उनका सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। बैठक में आगामी प्रदेश स्तरीय आयोजन “देवांगन महाकुंभ 2025” की घोषणा की गई, जिसका आयोजन 01 जून 2025 को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में किया जाएगा। इस अवसर पर “एक प्रदेश, एक नियम” को आधार बनाकर समाज की नियमावली सहित प्रादेशिक पत्रिका का प्रकाशन व विमोचन किया जाएगा। बैठक में समाज के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन सहित समस्त पदाधिकारी, संरक्षक, जिला प्रतिनिधि, सदस्य और कुल 138 समाजजन उपस्थित रहे। यह बैठक समाज की संगठनात्मक मजबूती और भविष्य की योजनाओं को दिशा देने के लिए महत्वपूर्ण रही।