बीएसपी-भिलाई विद्यालय में रोबोटिक्स पर कार्यशाला का आयोजन

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित बी.एस.पी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 में अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) सक्रिय रूप से संचालित एक अनोखी विज्ञान प्रयोगशाला है। नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन की अगुवाई में प्रारंभ की गई इस पहल का उद्देश्य स्कूली छात्रों में नवाचार और उद्यमशीलता की संस्कृति को बढ़ावा देना है।
डाॅ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर एटीएल द्वारा “सामुदायिक सप्ताह” का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 16 अप्रेल 2025 को बी.एस.पी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 की प्राचार्या श्रीमती सुमिता सरकार एवं एटीएल प्रभारी वरिष्ठ व्याख्याता श्री तरुण कुमार साहू के नेतृत्व में पाँच छात्रों की टीम द्वारा भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2 के छात्रों हेतु एक रोबोटिक्स प्रदर्शन कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यक्रम के अंतर्गत भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2 के सभागार में विभिन्न रोबोटिक्स प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से बाधा से बचने वाली स्मार्ट गाड़ी, अल्ट्रासोनिक सेंसर आधारित वाहन, एलईडी डिस्प्ले बोर्ड, ब्लूटूथ नियंत्रित कार, हाथ के इशारे से संचालित वाहन, तथा ड्राइवरों के लिए दुर्घटना रोकथाम तकनीक शामिल थीं।
इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती सुमिता सरकार ने कहा कि सेक्टर-10 स्कूल की अटल टिंकरिंग लैब विद्यार्थियों के लिए सदैव खुली है, जहाँ विज्ञान के अनोखे प्रयोगों पर आधारित अनेकों नवाचारी प्रोजेक्ट्स उपलब्ध हैं। ये परियोजनाएँ छात्रों की विज्ञान एवं तकनीकी समझ को विस्तार देने में अत्यंत लाभकारी एवं प्रेरक सिद्ध हो रही हैं।
वरिष्ठ व्याख्याता श्री तरुण कुमार साहू ने विभिन्न परियोजनाओं का संक्षिप्त तकनीकी विवरण प्रस्तुत किया तथा उपस्थित छात्रों को अपने रचनात्मक विचारों एवं नवाचार को निरंतर विकसित करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों से स्व-प्रेरित उद्यमशीलता की दिशा में आगे बढ़ने का भी आग्रह किया।
इस अवसर पर भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2 के प्राचार्य श्री विजय सिंह पवार ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ छात्रों को अपनी अंतर्निहित प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें निखारने का सशक्त अवसर प्रदान करती हैं। उन्होंने आयोजन के लिए सेक्टर-10 स्कूल की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस रोबोटिक्स कार्यशाला में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रौद्योगिकी की बारीकियों को समझने में गहरी रुचि दिखाई। कार्यक्रम में श्री देवेन्द्र कुमार साहू, श्रीमती सरिता कुमारी शाक्या, सुश्री निशि शिवप्पा तथा सुश्री संगीता मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
——————