डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई -3 में रोजगार मेला का आयोजन किया गया

डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई -3 में श्रीराम फाइनेंस के द्वारा रोजगार व मार्गदर्शन समिति के सहयोग से रोजगार कैम्पस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता श्री राकेश कुमार पांडेय,(जोनल मैनेजर श्री राम फाइनेंस)एवं सहायक श्री गंगाधर वर्मा (सहायक ब्रांच मैनेजर श्रीराम फाइनेंस),श्री अमन सोनी ने युवाओं को कम्पनी सम्बन्धित आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करायी।। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अश्विनी महाजन ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और कहा कि पढ़ाई के बाद रोजगार प्राप्त करना ही सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य होता है। इस तरह के आयोजनों से छात्रों को उनकी योग्यता सिद्ध करने का मौका मिलता है।। इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का साक्षात्कार परीक्षा का आयोजन किया गया ।
मंच का संचालन डॉ.दीप्ती बघेल द्वारा करते हुए छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट सम्बन्धित जानकारी दी। इस कार्यक्रम में रोजगार व मार्गदर्शन समिति के संयोजक डॉ ममता सराफ,श्रीमती रेणु वर्मा,श्रीमती उमा आडिल, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ अल्पना दुबे,डॉ नीलम गुप्ता ,श्री कमुन वर्मा एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग महाविद्यालय के कंप्यूटर प्राध्यापक श्री खोमन बंछोर ,श्री राकेश साव के द्वारा किया गया।