May 17, 2025

ग्राम रिसामा में 27 अप्रैल को किसान सम्मेलन व सम्मान समारोह का भब्य आयोजन

IMG-20250418-WA0001

*दूर्ग ग्रामीण विधानसभा। दूर्ग ब्लाक के ग्राम रिसामा के युवा जनपद सदस्य व किसान नेता ढालेश साहू ने बताया की 27 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से समरसता भवन ग्राम पंचायत रिसामा में दुर्ग ब्लॉक स्तरीय किसान सम्मेलन व सम्मान समारोह का भब्य आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मेहनतकश किसान, मजदूर, युवा, महिला व वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जायेगा। साथ ही वर्तमान समय में हो रही खेती किसानी जुड़े विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जायेगी ।किसान सम्मलेन में अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, दूर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चन्द्राकर सहित अन्य किसान नेताओ व नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है।कार्यक्रम की तैयारी सुरु हो गई है।जिसे सफल बनाने के लिये ग्राम पंचायत रिसामा के सरपच रोशन साहू,भूपेन्द्र पटेल (युवाचार्य) अजय साहू, टोपसिंग पटेल गितेश्वर साहू, पंकज पांडे कीर्तन साहू, चंद्रकांत साहू हेमू साहू, मुकेश साहू सहित अन्य किसान नेता व जनप्रतिनिधिगन लगे हुए है*