May 17, 2025

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत पहुंचे, एयरपोर्ट पर पत्नी-बच्चों संग पारंपरिक नृत्य देखा; अक्षरधाम मंदिर के लिए रवाना

IMG-20250421-WA0017(1)

 

 

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी और बच्चों के साथ भारत दौरे पर पहुंच गए हैं. वे पत्नी उषा वेंस और तीनों बच्चों के साथ 4 दिन भारत में रहेंगे. उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह जेडी वेंस का पहला आधिकारिक भारत दौरा है. वेंस का प्लेन सुबह 9:45 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरे. यहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें रिसीव किया. एयरपोर्ट पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वेंस, उनकी पत्नी और बच्चों के सामने कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य पेश किया. अमेरिकी उपराष्ट्रपति यहां से अक्षरधाम मंदिर जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को अमेरिकी उपराष्ट्रपति को डिनर देंगे. वेंस विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से मुलाकात करेंगे.