April 28, 2025

बिजली विभाग के सहायक अभियंता को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

IMG_20250421_221345

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्ट अधिकारियों पर एसीबी ने बड़ा एक्शन लिया है। रिश्वत लेते दो अधिकारियों को पकड़ा है। रायपुर में पदस्थ बिजली विभाग के सहायक अभियंता को 25 हजार की रिश्वत

लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। पीड़ित बी. शिवाजी राव निवासी चरोदा, भिलाई द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर में शिकायत की गई कि उसके द्वारा एसी सर्विस के व्यवसाय चालू करने हेतु 12 किलोवाट थ्री-फेस बिजली कनेक्शन की आवश्यकता होने से छ0ग0 राज्य
थ्री-फेस बिजली कनेक्शन देने के एवज में छग राज्य विद्युत वितरण कंपनी चंगोराभाठा जोन में पदस्थ सहायक अभियंता प्रवीण साहू के द्वारा 25,000 रू. रिश्वत की मांग की गई। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत के सत्यापन पश्चात एसीबी रायपुर द्वारा ट्रेप आयोजित कर आज रिश्वत की राशि 25,000 रू. लेते हुये सहायक अभियंता प्रवीण साहू को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।


You may have missed