May 16, 2025

मुरली शर्मा ने पार्षदों से लिए सुझाव, जलसंकट ग्रस्त वार्डों में पेयजल टैंकर भेजने, बन्द बोरवेल्स तत्काल चालू करने निर्देश

IMG-20250422-WA0209(1)

जोन 4 अध्यक्ष मुरली शर्मा ने जल कार्य विभाग अध्यक्ष संतोष सीमा साहू सहित गर्मी में पेयजल संकट पर पार्षदों से लिए सुझाव, जलसंकट ग्रस्त वार्डों में पेयजल टैंकर भेजने, बन्द बोरवेल्स तत्काल चालू करने निर्देश0

रायपुर- आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 4 कार्यालय में जोन 4 जोन अध्यक्ष श्री मुरली शर्मा ने जल कार्य विभाग अध्यक्ष श्री सीमा संतोष साहू सहित एमआईसी सदस्य श्री अमर गिदवानी, श्रीमती संजना हियाल, पार्षद श्री अजय साहू, कार्यपालन अभियंता श्री शेखर सिंह, सहायक अभियंता फिल्टरप्लांट श्री योगेश देवांगन, उप अभियंता श्री गोपाल प्रधान एवं अन्य सम्बंधित जोन 4 अधिकारियों की उपस्थिति में वार्डों में गर्मी में गहन पेयजल संकट की समस्या का निदान करने चर्चा करतै हुए वार्ड पार्षदों से सुझाव लिए. समीक्षा बैठक में जल कार्य विभाग के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पेयजल संकट से ग्रस्त वार्डों में पेयजल टैंकरों से पेयजल की रहवासियों को उपलब्धता प्रतिदिन सतत मॉनिटरिंग कर सुनिश्चित की जाये और जहां बोरवेल्स गर्मी के कारण बन्द हो गए या सूख गए हों, वहाँ स्थल पर व्यवहारिक आवश्यकता देखकर बोरवेल्स को तत्काल बनवाकर चालू किया जाये, अन्यथा की स्थिति में गर्मी के दौरान टैंकरों से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाये. गर्मी में लगातार पेयजल समस्या का समाधान करने की दृष्टि से वार्ड पार्षदों सहित बैठक लेकर जनहित में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी, ताकि लोगों को गर्मी में सहजता और सरलता के साथ पेयजल उपलब्ध हो सके.