भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को कायराना करतूत बताया

*रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायराना करतूत बताया है। आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है। श्री देव ने इस आतंकी हमले में मृतकों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। श्री देव ने कहा कि आतंकवादियों की इस कायराना करतूत का करारा जवाब देकर इन आतंकियों का समूल उन्मूलन करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सक्रिय हो गई है। श्री मोदी के निर्देश के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुँच चुके हैं और हालात का जायजा लेकर अतंकियों के खिलाफ हरसंभव उपायों पर काम करेंगे।