April 28, 2025

छत्रपति शिवाजी प्रौद्योगिकी संस्थान (CSIT), दुर्ग ने विकासगढ़ के सहयोग से उद्यमिता और जागृति यात्रा 2025 पर जागरूकता सत्र का सफल आयोजन किया

IMG-20250423-WA0017

 

छत्तीसगढ़ में युवाओं में उद्यमशीलता की भावना और नेतृत्व विकास को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, छत्रपति शिवाजी प्रौद्योगिकी संस्थान (CSIT), दुर्ग ने विकासगढ़ के सहयोग से 22 अप्रैल 2025 को उद्यमिता और जागृति यात्रा 2025 पर एक प्रेरणादायक जागरूकता सत्र का आयोजन किया।

यह कार्यक्रम जागृति एम्बेसडर्स फॉर डिस्ट्रिक्ट एंटरप्रेन्योर्स (JADE) 2025 पहल का हिस्सा था, जो जागृति यात्रा के अंतर्गत एक प्रमुख राष्ट्रव्यापी आंदोलन है। जागृति यात्रा दुनिया की सबसे लंबी और प्रभावशाली उद्यमिता पर आधारित ट्रेन यात्रा है, जिसका उद्देश्य भारत के टियर-2 और टियर-3 जिलों में नवाचार और उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देना है।

इस सत्र का नेतृत्व विकासगढ़ के संस्थापक श्री मेराज मीर ने किया, जो जागृति यात्रा 2024 के यात्रि और JADE 2025 के छत्तीसगढ़ राज्य के आधिकारिक एम्बेसडर भी हैं। उनके साथ सुश्री सानिया शेख, सह-संस्थापक, विकासगढ़, ने भी सत्र का संचालन किया। उन्होंने छात्रों को उद्यमिता आधारित विकास, ग्रामीण नवाचार और नेतृत्व निर्माण की यथार्थपरक समझ प्रदान की। श्री मेराज मीर ने विद्यार्थियों को जागृति यात्रा 2025 के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित किया – जो कि भारत की 15-दिवसीय परिवर्तनकारी यात्रा है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पहले एआई आधारित स्टार्टअप के सह-संस्थापक एवं सीईओ श्री अभिषेक भट्टाचार्य ने भी मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों से संवाद किया। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य और क्षेत्रीय विकास में स्टार्टअप्स की भूमिका पर अपने विचार साझा किए।

“आज का सत्र दुर्ग और आसपास के क्षेत्रों के युवा मस्तिष्कों के लिए एक नई शुरुआत है। हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं, बल्कि प्रेरणा देना और बदलाव लाने वाले भविष्य के नेताओं को तैयार करना है,” – मेराज मीर।

इस आयोजन में 200 से अधिक छात्र, संकाय सदस्य और नवाचार व स्टार्टअप में रुचि रखने वाले युवा उत्साहपूर्वक शामिल हुए। उन्होंने विकासगढ़ के माध्यम से स्टार्टअप इन्क्यूबेशन, नवाचार, और उद्यमिता को समझने का अवसर प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्युट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्युट ऑफ फार्मेसी के फैक्ल्टीस एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे तथा कॉलेज के स्टूडेन्टस वालिनटीयर्स का योगदान सराहनीह रहा।

इस कार्यक्रम को सूचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु सीएसआईटी के प्रोफेसर श्री एच.आर. चन्द्राकर, डीन आर.एण्ड डी. एवं सीएसआईटी सिविल विभाग के टिचिंग असिस्टेंट श्री अनमोल भारद्वाज का सहयोग सराहनीह रहा। छत्रपति षिवाजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्युषन के चेयरमेन श्री अजय प्रकाष वर्मा ने अपने संदेष में इस कार्यक्रम में उपस्थित रिर्सोस पर्सन को धन्यवाद देते हुए कहा कि निष्चित ही इस प्रकार का कार्यक्रम भावी इंजीनिरिंग विद्यार्थीयों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

You may have missed