April 28, 2025

शहीद अरुण केशव सप्रे को 90वीं जयन्ती पर महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, शहीद के परिजनों ने दी आदरांजलि

IMG-20250423-WA0183

भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर टेस्टिंग पायलट रायपुर निवासी शहीद अरुण केशव सप्रे को 90वीं जयन्ती पर महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, शहीद के परिजनों ने दी आदरांजलि, कहा शहीद अरुण राष्ट्र के गौरव पुरुष

रायपुर – आज भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर टेस्टिंग पायलट रायपुर निवासी शहीद अरुण केशव सप्रे को उनकी 90वीं जयन्ती पर उन्हें सादर नमन करने रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में जोन क्रमांक 4 के सहयोग से नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के चतुर्थ तल पर स्थित नगर निगम सामान्य सभा सभागार में शहीद के तैल चित्र के समक्ष संक्षिप्त पुष्पांजलि आयोजन रखा गया. राजधानी की प्रथम नागरिक रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने रायपुर निवासी शहीद अरुण केशव सप्रे को आज उनकी 90वीं जयन्ती पर समस्त राजधानीवासियों की ओर से सादर नमन कर आदरांजलि अर्पित की. नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, शहीद अरुण केशव सप्रे की धर्मपत्नी मध्यप्रदेश महिला ओर समाज कल्याण विभाग की पूर्व संचालक सदस्य श्रीमती मीना ताई सप्रे, शहीद के सुपुत्र श्री मुनेश सप्रे, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर, कार्यपालन अभियंता श्री डी. के. पैकरा, श्री अंशुल शर्मा जूनियर, उप अभियंता सुश्री अर्जिता दीवान, कर्मचारी श्रीमती श्वेता शिंदे सहित नगर के अनेक गणमान्यजनों ने भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर टेस्टिंग पायलट रायपुर निवासी शहीद अरुण केशव सप्रे को उनकी 90वीं जयन्ती पर उनके तैल चित्र के समक्ष सादर नमन कर आदरांजलि अर्पित की.महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी ने शहीद अरुण केशव सप्रे को जयन्ती पर नमन करते हुए कहा कि शहीद अरुण केशव सप्रे ना केवल रायपुर शहर और छत्तीसगढ़ राज्य के बल्कि समूचे राष्ट्र के गौरव पुरुष हैँ. उनके द्वारा भारतीय वायुसेना को स्क्वाड्रन लीडर टेस्टिंग पायलट के रूप में जो सेवाएं दी गयीं, उन्हें सादर ससम्मान युगों – युगो तक स्मरण किया जाता रहेगा और रायपुर शहर सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक विशेषकर युवाओं को शहीद अरुण केशव सप्रे के जीवन से राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की सकारात्मक ऊर्जा प्रेरणा शक्ति सदैव प्राप्त होती रहेगी.