पाकिस्तानी सीमा हैदर की होगी पाकिस्तान वापसी या भारत में रहेंगी? आ गई सबसे बड़ी खबर

लखनऊ: पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए शॉर्ट टर्म वीजा पर आए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया है. आदेश के अनुसार, भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को लौटाया गया है. हालांकि, एक पाकिस्तानी नागरिक जो मेडिकल वीजा पर भारत आया था, वह 30 अप्रैल को वापस जाएगा. वहीं, सीमा हैदर का मामला अलग है, सीमा हैदर ने भारत में हिंदू रीति-रिवाज से सचिन मीणा से शादी कर ली है और अब एक बच्ची की मां भी बन चुकी है. सीमा अब पाकिस्तान नहीं जाएगी. उसने भारत में स्थायी रूप से रहने के लिए नागरिकता के लिए आवेदन किया है.