ग्राम झझपुरीकला में गौवंश पर हमले की जांच हेतु कांग्रेस जिला समिति ने गठित की जांच समिति

मुंगेली, विकासखण्ड लोरमी के ग्राम झझपुरीकला में गौवंश पर हुए हमले की गंभीर घटना को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी, मुंगेली ने तत्काल जांच समिति का गठन किया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम वर्मा के आदेशानुसार एवं महामंत्री संजय यादव के मार्गदर्शन में पांच सदस्यीय समिति बनाई गई है जो मौके पर जाकर जांच करेगी और आवश्यक रिपोर्ट सौंपेगी। जांच समिति के अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला होंगे। जबकि सदस्य के रूप में नरेश पाटले, अभिलाष सिंह, राजेश छैदइया और लखन कश्यप को शामिल किया गया है। जांच समिति को निर्देश दिए गए हैं कि वे घटनास्थल का निरीक्षण कर परिस्थितियों का अध्ययन करेंगे, प्रत्यक्षदर्शियों एवं प्रभावित गौपालकों के बयान दर्ज करें, तथा सभी आवश्यक साक्ष्यों का संकलन कर दस्तावेज तैयार करें। दोषियों की पहचान कर उचित कार्रवाई के लिए प्रशासन से समन्वय स्थापित करने का भी निर्देश दिया गया है। समिति को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट जिला कांग्रेस महामंत्री संजय यादव को सौंपने के लिए कहा गया है। साथ ही, समिति को पारदर्शी और त्वरित जांच सुनिश्चित कर दोषियों के खिलाफ आवश्यक सुझाव प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए हैं। महामंत्री ने बताया कि जिले में लगातार ऐसे घटना देखने व सुनने के लिए मिल रहा है। हाल ही में घटित घटना लोगों को झकझोर के रख दिया है। इसके साथ ही पीड़ित पक्ष कि उनका रिपोर्ट थाना में दर्ज भी नहीं किया जा रहा है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश है और स्थानीय लोग दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और गुनहगार को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि इस प्रकार के घटना दोबारा ना हो। कांग्रेस जिला कमेटी ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए पीड़ित गौपालकों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है।