May 21, 2025

राष्ट्रीय हुसैनी सेना ने फूका आतंकवाद का पुतला; मृतकों को दी श्रद्धांजलि,पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे

IMG-20250429-WA0004

 

जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ राष्ट्रीय हुसैनी सेना ने विरोध प्रदर्शन किया।

दुर्ग जिला हुसैनी सेना द्वारा
पहलगाम में हुए 26 निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध स्वरूप आज राष्ट्रीय हुसैनी सेना वा भिलाई मुस्लिम समाज के द्वारा सुपेला घड़ी चौक पर आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया।। व पहलगाम कांड में शहीद हुए मृतको को श्रद्धांजलि दी गई।
इस विरोध प्रदर्शन में भिलाई के सुपेला घड़ी चौक में सैकड़ों की संख्या में हुसैनी सेना वा मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए।समाज के लोगो ने विरोध में पाकिस्तान मुर्दाबाद,आतंकवाद मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए। इसके बाद सभी ने पाकिस्तानी आतंकवादियों का पुतला दहन किया।

दुर्ग जिला राष्ट्रीय हुसैनी सेना के जिला अध्यक्ष सोहेल राईन ने बताया कि देश को झकझोर देने वाली पहलगाम हत्याकांड जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है अति निंदनीय घटना है इसके विरोध स्वरूप आज आतंकवाद का पुतला जलाया गया व मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए सुपेला घड़ी चौक पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और भारत सरकार से मांग की गई है कि ऐसे आतंकी जो देश के लिए नासूर है इन्हें खोज- के निकाल कर इन्हें श्रीनगर के लाल चौक पर गोली मार दी जाए यह मांग मुस्लिम समाज करता है।
इस घटना से पूरा देश और प्रदेश सदमे में है और हमारे छत्तीसगढ़ रायपुर के एक प्रतिष्ठित नागरिक की भी निर्मम हत्या कर दी गई जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती भारत सरकार से मांग करते हैं ऐसे आतंकियों को जिससे देश प्रदेश का सदभाव खतरे में पड़ जाए ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।।।
इस कार्यक्रम गोल्डी भाई,गुफरान, सुहैल अहमद,परवेज सलमानी, रमजान, जिम्मी, इरफान, इमरान, अज्जू अहमद चौहान , जानी भाई, मोहम्मद गोस, हैदर, यासीन भाई, लल्लू भाई, लुकमान, अरमान राजा, मोहम्मद अफजल, अफसर, सदाकत, शोएब, मासी आजाद, फैजान भाई, दानिश, मोहम्मद वसीम,जामुल से जावेद अली,जिब्रान अहमद,शकलेन्न अहमद,अरमान अली,फरदीन खान,समीर अली, रमजानी खान,इजमामुल हक उपस्थित रहे।

You may have missed