AIIMS रायपुर ने रचा इतिहास, छत्तीसगढ़ का पहला ‘स्वैप किडनी ट्रांसप्लांट’ हुआ

रायपुर। AIIMS रायपुर ने छत्तीसगढ़ का पहला ‘स्वैप किडनी ट्रांसप्लांट’ कर इतिहास रच दिया है। बधाई देते हुए सीएम साय ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी एवं तत्कालीन केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री सुषमा स्वराज के नेतृत्व में शुरू हुआ AIIMS रायपुर, आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवाओं के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। हाल ही में AIIMS रायपुर ने इतिहास रचते हुए छत्तीसगढ़ का पहला ‘स्वैप किडनी ट्रांसप्लांट’ सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस उपलब्धि के साथ ही यह नए एम्स संस्थानों में, इस जटिल प्रक्रिया को पूर्ण करने वाला पहला संस्थान बना है, साथ ही इस उपलब्धि को हासिल करने वाला छत्तीसगढ़ का पहला अस्पताल भी बन गया है। संस्थान की यह उपलब्धि हमारे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।