आकाशगंगा का मार्केट बनेगा आदर्श मार्केट – रोहित व्यास स्ट्रीट लाईट व सीवरेज सिस्टम जल्द होगा दुरूस्त:-
आकाशगंगा का मार्केट बनेगा आदर्श मार्केट – रोहित व्यास स्ट्रीट लाईट व सीवरेज सिस्टम जल्द होगा दुरूस्त निगम अफसर एक सप्ताह में समस्याओं का करे निराकरणभिलाई । नगर निगम भिलाई के आयुक्त रोहित व्यास आज आकाशगंगा मार्केट के व्यापारियों व चेंबर ऑफ कामर्स के साथ मार्केट का भ्रमण किए। उन्होंने स्टीट लाईट व बने हुए शौचालय में ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने हेतु निगम अधिकारी श्री पसीने को निर्देशित किया कि वे दो दिन सब इंजीनियर के साथ मार्केट का दौरा कर इन सारी समस्याओं को निराकरण एक सप्ताह के भीतर करे ताकि आकाशगंगा के मार्केट को एक आर्दश मार्केट के रूप में जाना व पहचाना जा सके। व्यापारियों का निगम प्रशासन को काफी सहयोग व अच्छे सुझाव मिले है जिस पर हम अम्ल कर रहे है। और बहुत सारी बातों को शासन स्तर पर पत्रचार कर रहे है। ठेले गुमटी वाले व्यवसायियों को भी हटाना हमारा महसद नही है हम निगम की रिक्त पड़ी भूमि पर नेहरू नगर की तर्ज पर वेडिंग जोन बनाने का काम करेंगे। ताकि इन्क्रोचमेंट से बचा जा सके। आयुक्त ने आकाशगंगा की नालियों शौचालयों एवं अतिक्रमण किए हुए स्थानों को भी देखा व अफसरों को समस्याओं के निराकरण के उचित निर्देश दिए। शहीद स्मारक के पास भी जल्द वेडिंग जोन बनाने की योजना है। मार्केट में चेंबर ऑफ कामर्स के अजय भसीन व्यापारी श्री आहुजा व्यपारी नरेश के अलावा अन्य व्यापारी व निगम अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।