अलग-अलग जगहों पर मोबाइल शॉप एवं सुनसान मकानों, किराना दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
अलग-अलग जगहों पर मोबाइल शॉप एवं सुनसान मकानों, किराना दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश।सुनियोजित ढंग से बाइक एवं कार से रैकी कर चोरी की घटना को देते थे अंजाम।सब्बल से दुकानों का शटर उठाकर देते थे घटना को अंजाम।गिरोह का सरगना पूर्व में 302 का आरोपी रहकर 16 साल काट चुका है जेल।जेल में रहकर अन्य आरोपियों से दोस्ती करके जेल से छूटने के उपरांत बनाई चोरी की योजना।10 लाख रु का मशरूका बरामद, चोरी में प्रयुक्त 1 चार पहिया (तवेरा), 3 दोपहिया वाहन जप्त।एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना पाटन , थाना जामगांव (आर) पुलिस की संयुक्त कार्यवाही। दुर्ग जिले के विभिन्न गांव में मोबाइल शॉप एवं सुने मकानों, बंद किराना दुकानों में चोरी होने की सूचना मिल रही थी, जिसे पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री अनंत साहू के दिशा निर्देश पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री देवांश सिंह राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री नसर सिद्धकी के नेतृत्व में चोरो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु गंभीरता से लेते हुए प्रभारी एसीसीयू निरीक्षक श्री संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी पाटन श्री राजकुमार लहरें, उपनिरीक्षक राधेश्याम जुरी थाना प्रभारी थाना जामगांव – आर को निर्देशित किया गया था, जो दिनांक 19.01.2023 को क्राइम ब्रांच टीम एवं थाना जामगांव – आर पुलिस की सयुक्त कार्यवाही के दौरान संदिग्ध को ग्राम गाड़ाडीह से संदेह के आधार पर पूछताछ जो अपना नाम अभिषेक जोसफ पिता जान हेरल्ड उम्र 24 वर्ष निवासी उतई का रहने वाला बताया, जो अपने साथी हितेश कुमार साहू पिता किशन साहू उम्र 35 वर्ष निवासी उतई , घनश्याम राजपूत पिता पंचानंद सिंह राजपूत उम्र 24 वर्ष निवासी उतई , राजेश रात्रे पिता आनंद रात्रे उम्र 40 वर्ष निवासी पाटन थाना पाटन जिला दुर्ग छ.ग. चारों दोस्त हैं , उतई बस स्टैण्ड में मिलते थे, 03 माह पूर्व तीनो मिलकर चोरी करने की योजना बनाये योजना अनुसार दिनांक 01.12.2022 की दरम्यानी रात्रि ग्राम कातरो चैकी मचांदूर थाना उतई के योगेश कुमार नारंग के घर से 22 बोरी धान , एलसीडी टीव्ही सेटअप बाक्स , गैस चुल्हा , एवं अन्य सामान का चोरी किये प्रार्थी के रिपोर्ट अपराध कं . 18 ध् 2023 धारा 457,380,34 पंजीबद्ध किया गया, दिनांक 01.12.2022 की दरम्यानी रात्रि ही ग्राम कातरो के हितेश कुमार साहू के मोबाइल शॉप दुकान का सटर ताला तोड़कर रिपेयर मोबाइल 05 नग स्पीकर नया पुराना 10 नग एवं हाथ घड़ी 30 नग बेल्ट , कनटोप , मोबाइल एसेस सिरिज व नगदी रकम जो दराज में रखा था जुमला कीमती का चोरी किये प्रार्थी के रिपोर्ट पर अप.क्रं. 19/2023 धारा 457, 380,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। दिनांक 07,08/01/2023 की दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोरी द्वारा ग्राम गुढियारी के साहू मोबाइल शॉप व च्वाईस सेंटर से मोबाइल के पार्टस् एवं अन्य सामान लगभग जुमला का चोरी कर ले गये के प्रार्थी रिपोर्ट पर अप. क्रं . 04/2023 धारा 457,380,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया । दिनांक 07, 08/01/2023 की दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोरी द्वारा ग्राम पौहा के सेवा केन्द्र एवं मोबाइल शॉप से मोबाइल , मोबाइल के पार्टस् एवं लेपटॉप, टीव्ही व अन्य सामान लगभग का चोरी कर ले गये के प्रार्थी रिपोर्ट पर अप.कं .05/2023 धारा 457,380 ,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया । दिनांक 10.01.2023 को ग्राम सहगांव थाना नंदनी नगर के किराना दुकान से खाने का तेल , उड़द दाल , अरहर दाल , दाल का खंडा , नारियाल तेल , नहाने व कपड़े धोने का साबुन , चायपत्ती , आटा , धूप , बिड़ी , शक्कर , आदि किराना सामान चोरी कर ले गया के प्रार्थी के रिपोर्ट पर अप कं 14/2023 धारा 457, 380 , 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया । दिनांक 17.01.2023 के दरम्यारी रात्रि ग्राम पंदर से हाईड्रोलिक पंप , टूल्लू पंप , पाना का चोरी कर ले गया के प्रार्थी के रिपोर्ट पर अप 0 कं . 07/2023 धारा 457,380,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया । अभिषेक जोसफ पिता जान हेरल्ड उम्र 24 वर्ष निवासी उतई का रहने वाला बताया जो अपने साथी हितेश कुमार साहू पिता किशन साहू उम्र 35 वर्ष निवासी उतई , घनश्याम राजपूत पिता पंचानंद सिंह राजपूत उम्र 24 वर्ष निवासी उतई , राजेश रात्रे पिता आनंद रात्रे उम्र 40 वर्ष निवासी पाटन थाना पाटन जिला दुर्ग छ. ग. दिनांक 20.01.2022 को गिरफ्तार न्यायायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है । उपरोक्त कार्यवाही में थाना पाटन, थाना जामगांव, चैकी मचंदूर, थाना नंदिनी, एसीसीयू सहायक उप निरीक्षक चंद्रशेखर सोनी प्रधान आरक्षक रुमन सोनवानी, आरक्षक राजकुमार चंद्रा पंकज चतुर्वेदी साइबर क्राइम आरक्षक विक्रांत एवं दिनेश की भूमिका रही।नाम आरोपी- 1. हितेश कुमार साहू पिता किशनलाल साहू 35 वर्ष साकिन भाटापारा उतई।2. अभिषेक जोसेफ पिता जॉन हेराल्ड जोसेफ 24 वर्ष पता खदान पारा उतई।3. घनश्याम और सोनू राजपूत पिता पंचाबन सिंह राजपूत 24 वर्ष बाजारपारा उतई।4. राजेश रात्रे पिता आनंद रात्रे 40 वर्ष पता बैंक के पीछे पार्ट 1 पाटन (पूर्व में किए गए अपराध जिसमें 15 साल जेल हुई- थाना जीआरपी भिलाई चैकी चरोदा अप.क्र -85/05 धारा-147,148,307,302 दिनाक 28.06.2005 )(आरोपी क्रं.1,2,3 का पूर्व अपराधिक रिकार्ड थाना उतई में भी दर्ज है) आरोपी – 1.हितेश कुमार साहू – 44/17 धारा 754,380 ।2.अभिषेक जोसेफ – 1. अप.क्रं. 394/17 धारा 13 जुआ एक्ट 2. 476/17 धारा 363,366,376भादवि, 3,4 पाक्सो एक्ट 3. 358/21 धारा 13 जुआ एक्ट 4. 397/21 धारा 457,380,34 भादवि ।3.घनश्याम और सोनू राजपूत – 1. 224/19 धारा 294,506,323,324,34 भादवि 2. 467/21 धारा 294,506बी,323,34 भादवि ।