April 9, 2025

भाजयुमो प्रदेश महामंत्री उपकार का जन्मदिन आर्शीवाद ब्लड बैंक में सादगी पूर्वक मनाया गया कार्यकर्ताओं ने केक काटकर खुशियां साझा की भिलाई

IMG-20230120-WA0042

भाजयुमो प्रदेश महामंत्री उपकार का जन्मदिन आर्शीवाद ब्लड बैंक में सादगी पूर्वक मनाया गयाकार्यकर्ताओं ने केक काटकर खुशियां साझा कीभिलाई। भाजयुमो प्रदेश महामंत्री व भिलाई तीन के तेजतर्रार युवा भाजयुमो नेता उपकार चंद्राकर का जन्मदिन बहुत ही सादगी पूर्वक युवा कार्यकर्ताओं ने मनाया। आर्शीवाद ब्लड बैंक में उपकार चंद्राकर ने पहुंचकर केक भी काटा और भाजयुमो के युवा कार्यकर्ताओं का उत्सावर्धन भी किया और अपने जन्मदिन पर मिली बधाई पर युवा कार्यकर्ताओं को उन्होंने साधुवाद भी दिया। राजनांदगांव के भाजयुमो नेता शिवम यादव ने श्री चंद्राकर को एक पेड़ का पौधा भेंटकर उनके उज्जवल भविष्य व स्वस्थ रहने की कामना की।केक काटने के दौरान ब्लड बैंक में आर्शीवाद ब्लड बैंक के डायरेक्टर विकास जायसवाल, युवा प्रकोष्ठ साहू संघ के प्रदेश संगठन सचिव सूरज साहू मोहित अग्रवाल, प्रसम दत्ता, राहुल भोसले, ठाकुर रणजीत सिंह, आकाश सिंह ठाकुर, रणजीत सिंह राणा, पंकज चौधरी, पिन्टु जाल, धर्मेन्द्र वर्मा, रवि नाग, करण सिंह, विनय सोनकर, लाला सोनी और ननका सोनकर सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।