सचिव नियुक्त होने पर एन. एन. राव जी को सम्मान किया गया
सचिव नियुक्त होने पर एन. एन. राव जी को सम्मान किया गया भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व श्रमिक नेता, स्टील वर्कर्स यूनियन(इंटुक) भिलाई के पूर्व उप महासचिव,भिलाई तेलुगू समाज के अमूल्य धरोहर,80 वर्ष के समाजसेवी श्री एन नागेश्वर राव(एन.एन.राव) जी को श्री साँई नाथ जन सेवा समिति के द्वारा इंडियन नेशनल मेटल वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त होने पर मिठाई खिलाकर शॉल श्रीफल व मोमेंटो से सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष जी.माधव राव ने कहा कि एन. एन. राव जी आज भी भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक हितो के लिए समर्पित एवं सक्रिय रहते है। और श्रमिको के प्रति निरंतर 40 वर्षो से योगदान एवं उनके नेतृत्व गुणों से प्रभावित होकर,राष्ट्रीय इंटुक यूनियन एवं इंडियन नेशनल मेटल वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डॉ. जी. संजीवा रेड्डी ने इंडियन नेशनल मेटल वर्कर्स फेडरेशन मे तीसरी बार राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनीत किया। श्री एन एन राव जी को तीसरी बार सचिव बनने पर भिलाई की समस्त तेलुगू बिरादरी गौरवान्वित महसूस करते हुए बधाईंया एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रही है। इसी कडी मे छत्तीसगढ़ में सेवा कार्यो में ख्याति प्राप्त संस्था *श्री साँई नाथ जन सेवा समिति* के सलाहकार व मार्गदर्शक श्री एन. एन. राव जी राष्ट्रीय सचिव नियुक्त होने पर संस्था के सभी सदस्य उनके निवास जाकर उनका आत्मीय सम्मान किया गया। और संस्था गौरवान्वित महसूस करता है क्योंकि निरंतर कार्मिको के हित मे कार्य करने पर पर उनको यह उपलब्धि प्राप्त हुआ हूं। उन्हें पूरी संस्था की ओर से बधाई व शुभकामनाएं देकर सम्मान किया गया । आंध्र स्वाभिमान के अध्यक्ष श्री के. उमाशंकर राव व संस्था के संरक्षक श्री जी. राजू ने कहा कि, श्री एन एन राव जी अपना संपूर्ण जीवन श्रमिक कल्याण व समाजसेवा कार्य जैसे निर्धन एवं मेधावी छात्र- छात्राओं को पढने के लिए आवश्यक सामाग्री एवं आर्थिक सहायता प्रदान करते है। निर्धन युवको को अपने मिलनसार एवं आत्मीय संबंधो से रोजगार दिलवाकर उनके जीवन को सही दिशा देने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाए है। ऐसे विलक्षण व्यक्तित्व के धनी श्री एन एन राव जी यशस्वी एवं दीर्घायु हो,उनका आशीर्वाद हम सभी पर सदैव रहे। यही हम सभी की आकांक्षा है।इस अवसर पर श्री के. उमाशंकर राव, के. राजू, पप्पू यार्रन्ना, जी. राजू, जी. माधव राव, के. प्रसाद राव, श्रीनिवास राव, अजय गुप्ता व वेंकर राव आदि उपस्थित रहें।