November 23, 2024

सड़क पर धमाल मचाने आ रहा Swift 40kmpl मिलेगी माइलेज

Swift 2023 Launch: मारुति सुजुकी ने साल 2022 में बलेनो और ब्रेजा जैसी कारों को नए अवतार में लॉन्च किया था. वहीं, मारुति Suzuki Swift के फैन्स अभी तक बड़े अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. इसे पहली बार साल 2005 में लॉन्च किया गया था. इसके बाद कई बार इसे अपडेट किया जा चुका है, लेकिन पिछले कई सालों से कंपनी ने इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया. मारुति Suzuki इस साल Swift को नए अवतार में लॉन्च कर सकती है. नई स्विफ्ट के डिजाइन, इंजन और माइलेज जैसी डिटेल्स सामने आ चुकी है. इसे मई तक ग्लोबल मार्केट मे लाया जा सकता है. ऐसे होगा डिजाइनरिपोर्ट्स के अनुसार, बिलकुल नई Suzuki स्विफ्ट में स्टाइलिश एक्सटीरियर, राउंड किनारे और आक्रामक लाइन्स मिलने वाली हैं. केबिन में क्वालिटी, फिट एंड फिनिश और हाई-एंड फीचर्स के मामले में भी बड़े बदलाव होंगे. रिपोर्ट की मानें तो नए मॉडल में लंबा व्हीलबेस दिया जाएगा. इससे दूसरी पंक्ति की सीट और बूट में जगह को बेहतर बनाया जा सकेगा. लीक तस्वीरों से यह भी पता लगता है कि नई स्विफ्ट वर्तमान मॉडल के मुकाबले थोड़ी चौड़ी होगी. इसमें नया फ्रंट ग्रिल और नए हेडलैम्प्स दिए जाएंगे. फ्रंट बंपर में चौड़े एयर इंटेक्स होंगे. इसमें नए बॉडी पैनल के साथ ड्यूल-टोन एलॉय व्हील होंगे. इंजन और माइलेजरिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि नई Suzuki Swift में स्टॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जाएगा, जो टोयोटा से लिया जाएगा. इसमें 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. इस टेक्नोलॉजी के साथ नई स्विफ्ट 35-40 किमी प्रति लीटर का माइलेज ऑफर कर सकती है. यह इंजन 89bhp और 113Nm जेनरेट कर सकता है और इसमें मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दिए जा सकते हैं.

You may have missed