November 17, 2024

राहुल की सदस्यता हटाने को लेकर युंकाईयों ने फूका पीएम का पुतला…

० युकांई नही घेर पाए सांसद विजय बघेल का निवास, पुलिस ने शहीद पार्क के सामने ही रोका

भिलाई । देश के युवराज व सांसद राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने के मामले को लेकर युवा कांग्रसियों ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल का निवास का घेराव करना चाहा। और नाम पटिका पर कालिख पोतनी चाही लेकिन पुलिस ने उन्हें शहीद पार्क के बाहर ही रोक लिया। उत्तेजित युंकाई पुलिस की मौजूदगी में ही पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला झूक दिए और केन्द्र सरकार व पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किए। भिलाई नगर विधानसभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अर्जुन शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी युवाओं के नेता है। छग का हर युवा उनके साथ खड़ा है। 27 मार्च को 200 से अधिक दुर्ग जिले से दिल्ली कूच करेंगे।


जहां सांसद के सामने प्रदर्शन करके अपनी बातों को रखेंगे। युंकाई कार्यकर्ता सभी काली पट्टी लगाकर अपना विरोध प्रकट किए लेकिन सांसद निवास तक नही पहुंच सके। उन्हें पुलिस ने पहले ही रोक लिया। वही दूसरी ओर सांसद निवास के दूसरी ओर भाजयुमो के युवा कार्यकर्ता अपने सांसद के समर्थन में खड़े हुए थे। जिनमें प्रमुख रूप से विशालदीप नायर, आकाश ठाकुर, प्रमोद सिंह, सहित अन्य वही युवक कांग्रेस में पुतला झूकने वालों में भरत गिरी अमन रेखी, भास्कर दुबे, पलाश मिलेश, सहित बड़ी संख्या में युंकाई मौजूद थे।