November 17, 2024

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना से दूरस्थ अंचल के लोगों को मिला रहा है स्वास्थ्य लाभ

जशपुरनगर 04 मई 2023

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दूरस्थ अंचल के लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के उददेश्य से मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लीनिक योजना का प्रारंभ किया गया है। जिसके माध्यम से दूरस्थ अंचल के लोगों को बिना किसी परेशानी के स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। इसी कड़ी में जशपुर जिले में भी हाट बाजार क्लीनिक योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे यहां के निवासियों को अस्पताल के साथ ही विभिन्न हाट बाजारों में ही बेहतर स्वास्थ्य उपचार मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाट बाजारों में शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और परीक्षण के उपरांत उन्हें तत्काल निःशुल्क दवाई एवं परामर्श प्रदान की जाती है। जिससे लोगों को स्थानीय स्तर पर एवं घर के नजदीक ही आसानी से स्वास्थ्य ईलाज का लाभ मिल रहा है। हाट-बाजार क्लीनिक योजना से लोगों का समय के साथ पैसों की भी बचत हो रही है और नियमित रूप से स्वास्थ्य सुविधा मिल पा रहा है। ईलाज के लिए दूर-दूर जाना भी नहीं पड़ता। हाट-बाजार में खून जांच, बीपी-शुगर जांच, मलेरिया, टाइफाइड सहित अन्य बीमारियों का भी जांच होता है। जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत अब तक कुल 112 हाट बाजारों में मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा कुल 6116 शिविर लगाकर 502759 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया है। साथ ही 440927 लोगों को निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया है। जिसमें फरसाबहार में 981 शिविर में 72270 मरीज, पत्थलगांव में 1000 शिविर में 86242 मरीज, कांसाबेल में 664 शिविर में 55885 मरीज, दुलदुला में 816 शिविर में 72608 मरीज, कुनकुरी मे 758 शिविर में 64207 मरीज, बगीचा में 1203 शिविर में 99191 मरीज, जशपुर में 334 शिविर में 24788 मरीज एवं मनोरा में 360 शिविर लगाकर 27568 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभान्वित किया गया है।