शहीदों की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट…का शुभारंभ,16 टीमें ले रही है हिस्सा… आईजी दुर्ग रेंज डॉ. छाबड़ा की पहल,शहीदों के नाम पर हो कल्चरल एक्टिविटी-एसपी डॉ. पल्लव
भिलाई । सेक्टर-1 स्थित क्रिकेट ग्राउंड में शहीद क्लब फ्लडनाईट क्रिकेट
टुर्नामेंट का शुभारंभ भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव,दुर्ग विधायक अरुण
वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, राज्यमंत्री नीता लोधी, ओसडी मनीष बंछोर,
रिसाली नगर महापौर शशि सिन्हा,पार्षद ऋषभ जैन(बाबू), एटीसी के युवा
डायरेक्टर इँद्रजीत सिंह, समाजसेवी अनिल सिंह, गोकुल शर्मा, जिलाध्यक्ष
मुकेश चंद्राकर, डॉ. सुधीर गांगे, ट्रांसपोर्टर मलकीत सिंह,पूर्व पार्षद
टेरेंस केनेथ,दुर्ग रेंज आईजी आनंद छाबड़ा, एसपी अभिषेक पल्लव,बालोद एसपी
जितेन्द्र यादव,के अलााव 31 शहीद परिवारों के परिजनों के मौजूदगी में
क्रिकेट टुर्नामेंट टॉस करके शुरु हुआ। इस टुर्नामेंट 16 टीमें भाग ले
रही है। एक सप्ताह के लिए टुर्नामेट प्रतिदिन शाम को खेला जाएगा। जिसमें
17 से अधिक स्पॉन्सर है। जिनमें प्रमुख रुप से एचटीसी ट्रंासपोर्ट
कपनी,सिसकॉल कंपनी, निरोस कंपनी,एसएस एजुकेशन, हाईटेक हॉस्पिटल, पारख
ज्वेलर्स आकाशगंगा, सहेली अलंकरण के अलावा अन्य संस्थाएं भी शहीद कप में
अपना सहयोग दे रही है। ं विधायक अरुण वोरा ने कहा कि देश और प्रदेश की आन
बान और शान कहलाने वाले हमारे सैनिक जो शहीद हुए है,उन्हें मैं नमन करता
हूं। उनकी शहादत का परिणाम है कि आज देश और प्रदेश सुरक्षित है। उन्होने
दुर्ग रेंज के आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा के इस तरह के प्रयास की भूरी भूरी
प्रशंसा की। उन्होने कहा कि आईजी भी हमारे नवजवान है। एसपी अभिषेक पल्लव
भी अच्छा काम कर रहे है।
एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि राज्य में पहली बार शहीदों के सम्मान में
क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन पहली बार किया गया है। जिसमें मैन आफ दि
मैच,मैन आफ दि सीरीज के अलावा 31 शहीद परिवार के परिजनों को 11 हजार
रुपए का चेक प्रदान किया जाएगा। आईजी दुर्ग रेंज की परिकल्पना है कि रेंज
में शहीदों के नाम पर कल्चरल एक्टिविटी के कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
एसपी श्री पल्लव ने अपील की है कि इस क्रिकेट टुर्नामेट को देखने के लिए
और शहीद परिवारों के सम्मान के लिए अधिक से अधिक दर्शक सेक्टर-1 क्रिकेट
ग्राउंड में पहुंचे।