April 3, 2025

देश की महिला पहलवान खिलाडिय़ों को जल्द मिले न्याय : सुभद्रा सिंह

8c961033-c815-49c2-aade-7b867e62ed71

० देश के प्रधानमंत्री अपने सांसदों को संरक्षण देना बंद रहे: नीता लोधी
भिलाई। सेक्टर 10 की वरिष्ठ कांग्रेस पार्षद व महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुभ्रदा सिंह ने देश के राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाडिय़ों के साथ हुए अनाचार के मामले में भाजपा सांसद बृजशरण सिंह के खिलाफ उचित कार्यवाही व उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज सिविक सेंटर रथ चौक के पास केण्डल जलाकर महिला खिलाडिय़ों को अपना समर्थन देते हुए केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उचित कार्यवाही की मांग पार्षद सुभ्रदा सिंह एवं अन्य महिला कांग्रेस की नेत्रियों ने इस मांग को प्रमुखता से रखा। और केण्डल जलाकर अपना समर्थन पीडि़त महिला खिलाडिय़ों के न्याय के लिए रखा।

इस अवसर पर राज्यमंत्री व अंतराव्यवसायी की अध्यक्ष नीता लोधी ने भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने सांसदों को हर गलत काम में संरक्षण क्यो दे रहे है। यदि अनाचार जैसी घटना देश की पहलवान खिलाडिय़ों के साथ घटना घटित हुई है तो उन्हें न्याय जरूर मिलना चाहिए। ताकि पूरे देश की अन्य बेटियों के साथ इस तरह का घृणित कार्य करने वाले व्यक्ति को कठोर से कठोर सजा मिल सके।

केण्डल मार्च के इस समर्थन में महिला कांग्रेस के अलावा यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भी पीडि़त पहलवान खिलाडिय़ों के समर्थन में अपना समर्थन दिया।

महिला नेत्रियों में केण्डल में मार्च को समर्थन देने में प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में नीलू लीमेश, शांति साहू, सरला पोद्दार, कीर्ति सिंह, हेमीन चतुर्वेदी, मिनाक्षी सिंह, प्रतिभा पाल, कामना चतुर्वेदी, दिनशा तुमाने, मालती ठाकुर, युवक कांग्रेस की ओर से संजय चौधरी, अमन विश्वकर्मा, पलाश मिलेश, विभोर दुरगरकर, मनीष तिवारी, सतनाम सिंह सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भी अपना सहयोग केण्डल जलाकर दिया।

You may have missed