April 11, 2025

कथा में पहुंची एमआईसी मेंबर रीता सिंह गेरा, भगवान जी को भोग चढ़ाया और खेली फूलों की होली

934e7f1a-591e-4823-b676-77bcb12f99ff

भिलाई। वार्ड नंबर 26 रामनगर में सुश्री गोपकेसरी देवी जी के प्रवचन में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ दिव्य अध्यात्मिक प्रवचन सुनने का अवसर प्राप्त हुआ समिति ने आज समापन पर एमआईसी मेंबर रीता सिंह गेरा को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया आज कार्यक्रम में फूलों की होली खेली गई भगवान जी को भोग चढ़ाया गया अति आनंद का वातावरण था।