November 19, 2024

टाऊनशिप में लोहा चोरी का कारोबार कांग्रेस नेताओं के संरक्षण में फल-फूल रहा है- भाजपाई

 कबाड़ी दुकान खोलकर रखोंगे तो ट्रेन भी लेकर जाओंगे तो बिक जाएगी- रिंकू साहू
भिलाई। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पार्षद व भाजपा नेताओं ने दुर्ग
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव को 26 मई को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें
उन्होने उल्लेख किया है कि टाऊनशिप एरिया के भट्ठी थाना व सेक्टर-1 से 10
तक बीएसपी एवं नगर निगम द्वारा लगाए गए डस्टबीन, झूले व कुर्सियॉ व लोहा
चोरी के मामले में दुर्ग पुलिस उचित कार्यवाही करके उनके चेहरों को
बेनकाब करें। चूंकि डॉ. पल्लव पूरे देश में फेसबुक लाइव के माध्यम से
चोरों की हरकतों को बेनकाब करने में काफी चर्चित रहे है। भाजपा नेताओं ने
सीधे तौर पर खुला आरोप कांग्रेस के नेताओ पर लगाया है कि वे कबाड़ी की आड़
में लोहा चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे है। पुलिस से ऐसे
कांग्रेसी नेताओं का चेहरा बेनकाब करने की मांग की है।
सेक्टर-4 के भाजपा पूर्व पार्षद रिंकू साहू ने खुला आरोप लगाते हुए कहा
कि इस सरकार में कांग्रेस के लोग खुलेआम लोहा चोरी करा रहे है। जब कबाड़ी
खोलकर रखोंगे तो वो दिन दूर नहीं कि भारतीय ट्रेन भी ले जाओंगे तो वो भी
बिक जाएगी। इतना आसानी से बिना संरक्षण के लोहा चोरी को नहीं चुराया जा
सकता। हद तो तब हो गई जब डस्टबीन और लोगों के घरों से चोरी होना और उससे
बढ़कर थाने से दो टन लोहा चोरी की घटना घट जाना अत्यंत चिंतनीय और निंदनीय
है। जब थाना ही सुरक्षित नहीं है तो आम पब्लिक अपने घरों में किस तरह
सुरक्षित रह सकती है। कांग्रेस सरकार में शराब लैंड-सैड सभी प्रकार के
माफिया सक्रिय है और अपने कब्जे में ले चुके है। तभी सेंट्रल की एजेंसी
ईडी,आईटी, सीबीआई लगातार कांग्रेस नेताओं व इनके अफसरों के यहां रेड की
कार्यवाही लगातार कर रही है। पूर्व पार्षद श्री साहू ने कहा कि तत्कालिक
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय के समय में हमने सेक्टर-1 से 10 तक
स्क्रैप व भारी लोहे के डस्टबीन पूरे टाऊनशिप में रखवाए थे। जिसे बिना
क्रेन के नहीं उठाया जा सकता था। लेकिन दुर्भाग्य है कि आज टाऊनशिप से हर
सेक्टर से लोहा चोर डस्टबीन तक को पार कर दिए। मात्र 10 प्रतिशत डस्टबीन
देखने को मिल रहे है। तत्कालिक पीएचडी अधिकारी के.के. यादव का हमें भरपूर
सहयोग मिला था। मेरा सीधा आरोप है कि इस लोहा चोरी के मामले में कांग्रेस
के लोग शामिल है। सरकार कबाड़ी खोल कर रखी है। हमारी भाजपा की सरकार में
कबाड़ी पर पूर्ण प्रतिबंध था और कबाड़ का धंधा बंद रहता था। कांग्रेस सरकार
में कबाड़ी की दुकान खुली है, सब चीज बिक रहा है।
सेक्टर-4 की भाजपा पार्षद ईश्वरी नेताम ने कहा कि सड़क-25 में पानी के
पाईप लाईन को चोर दिनदहाड़े ले गए। मेरे वार्ड से चोर कुर्सी, डस्टबीन
नहीं छोड़ रहे है। भिलाई शहर अब वह सीधे तौर पर चोरों का गढ़ बन गया है।
कांग्रेस के लोग इसे कर रहे है। टाऊनशिप में लगातार चोरी हो रही है। आखिर
इस काम को कौन कर रहा है। कांग्रेस नेताओं का सीधे तौर पर इनवाल्वमेंट
है। हम सभी नेताओं ने इस मामले को एसपी अभिषेक पल्लव को कराया है कि लोहा
चोरी कराने वाले का पर्दाफाश आप जल्द करें। आखिरकार लोहा चोरी में किसका
साथ है। सेक्टर-2 के भाजपा पूर्व पार्षद जे. श्रीनिवास राव ने कहा कि मैं
कोई भी कांग्रेस नेता का नाम नहीं बोलूंगा। पुलिस को सब पता है। लोहा
चोरी के इस मामले में कांग्रेसियों के बारे में  सोशल मीडिया में सब चल
रहा है। इस शासन में सब कुछ हो सकता है। भट्ठी थाना से बीएसपी का बेश
कीमती माल अब थाने से पार हो रहा है। जब थाना ही सुरक्षित नहीं है जहां
पर लगातार चोरी हो रही है। सेक्टर-1 की महिला भाजपा पार्षद ने कहा कि
सेक्टर-1 उत्तर से 6 स्टील की चेयर चोरी चली गई। जिसे पार्षद निधि से
अपने वार्ड में लगाया था। सरकारी संपत्ति दिनदहाड़े लोहा चोर चोरी कर रहे
है। सी- मार्केट में भी लोहे का माल चोर चोरी कर ले गए। बीएसएनएल चौक
सेक्टर-1 से भी 6 कुर्सी व डस्टबीन चोर चुरा ले गए। राज्य सरकार में थाने
से हो रही चोरी बहुत बड़ा विषय है। ये सब कांग्रेस सरकार के संरक्षण में
हो रहा है। टाऊनशिप में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। ज्ञापन सौंपने
वालों में सुरेश चंद, प्रशांत पांडे सहित पूर्व व वर्तमान पार्षद शामिल
है।