May 15, 2025

अहिल्दा में नवधा रामायण कार्यक्रम में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुन्तला साहू, सीसीरोड निर्माण के लिए किया भूमिपूजन

( राकी साहू लवन )छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू मंगलवार को बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अहिल्दा में आयोजित नवधा रामायण कार्यक्रम में शामिल हुई उन्होंने नवधा पंडाल में भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना की और क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की। उन्होंने रामायण पाठ का श्रवण किया, साथ ही विधायक जी ने ग्राम अहिल्दा की आम जनों से भेंट-मुलाकात कर उनकी समस्याओं पर आधारित आवेदन प्राप्त कर उनके निराकरण करने आश्वासन दिया।इसके पूर्व संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने आंगनबाड़ी केंद्र 02 से टिहलु साहू के घर तक सीसीरोड निर्माण (लागत 10 लाख), एवं घासीदास चौक से भूखउ के घर तक सीसीरोड निर्माण (लागत 5लाख ) के लिए विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया।*
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार, सिद्धांत मिश्रा अध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल, देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बलोदाबाजार, प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेश बलोदाबाजार, कोमल प्रसाद वर्मा जनपद सदस्य बलोदाबाजार,नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, मोहरसाय चेलक अध्यक्ष सहकारी सोसायटी कोसमसरा,सतीश पांडे एल्डरमेंन नगर पंचायत लवन, लालाराम वर्मा अध्यक्ष किसान कांग्रेस, ओम प्रकाश प्रभुवा कांग्रेस नेता,बनवारी बारवे मीडिया प्रभारी, वीरेंद्र बहादुरपुर कुर्रे सरपंच खैन्दा, त्रिभुवन वर्मा कांग्रेसी नेता, योगेश साहू, श्रीमती संतोषी साहू सरपंच अहिल्दा, मनबोध साहू अध्यक्ष रामायण समिति, पोशराम साहू उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, कमलेश साहू सहकारी समिति अहिल्दा,अंकित साहू सचिव ब्लॉक कांग्रेस, मनहरण साहू,गंगा प्रसाद वर्मा, टीहलू राम साहू, मिथिलेश चंद्राकर मस्तूरी, नरोत्तम साहू, मुरलीधर साहू अध्यक्ष गौठान समिति, शंभू घृतलहरे बूथ अध्यक्ष, सुनोऊ राम साहू बूथ अध्यक्ष, सरस्वती वर्मा महिला कमांडो, भूखीन भाई घृतलहरे महिला कमांडो, रामेश्वर साहू, नरेश साहू शिवकुमार साहू, रामानंद वर्मा, अशोक वर्मा, आत्माराम वर्मा, रघुराम वर्मा पंच, रामायण यादव, हरी राम साहू, नकुल साहू, समस्त पंचगण, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

You may have missed