कोईदा में शराब बिक्री बंद का प्रस्ताव पारित सर्व समाज ने बैठक में लिया निर्णय
लवन.बलौदा बाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोइदा में गत दिवस ग्राम सभा बैठक का आयोजन रखा गया था जिसमें सर्व सहमति से गांव में अवैध शराब बिक्री बंद का प्रस्ताव पारित हुआ वही गांव के सरपंच हेमंत कुमार साहू एवं ग्राम विकास एवं सुरक्षा समिति के अध्यक्ष नरसिंह साहू ने बताया कि गांव में कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा अवैध शराब बिक्री जोरों से किया जा रहा था छोटे-छोटे स्कूली बच्चे एवं युवा पीढ़ी द्वारा भी नशा के चपेट में आ रहे थे जिससे गांव में अशांति का माहौल उत्पन्न था वही गत दिवस ग्राम कोइदा में सर्व समाज की आपसी सहमति से ग्राम सभा बैठक का आयोजन रखा गया था जिसमे गांव के लगभग 200 से अधिक सर्व समाज के लोग शामिल हुए इस दौरान बैठक में विभिन्न विषय पर चर्चा की गई एवं सर्व सहमति से गांव में अवैध शराब बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंध का प्रस्ताव पारित हुआ एवं गांव में अवैध शराब बिक्री करने वाले के लोगों ऊपर उचित कार्यवाही करने की सहमति बनी इस बैठक में प्रमुख रूप से सरपंच हेमंत साहू ग्राम विकास एवं सुरक्षा समिति अध्यक्ष नरसिंह साहू, केजउ राम, छबीलाल साहू, जागेश्वर साहू ,चिंताराम पटेल ,बृजलाल कंवर, गोलू यादव, शिव प्रसाद पटेल, गैत राम कैवर्त, सुखराम,दुलास पटेल, निर्मल साहू ,अजय साहू, जय पटेल, परमेश्वर साहू, पदुमलाल, रतनलाल, चूड़ामणि साहू ,राम नारायण साहू ,रामानंद, धन कुमार, मुन्नालाल ,फागूराम ,किशोर कुमार ,दयाराम ,पुरुषोत्तम लाल ,रेशम, हेमलाल ,जवाहर लाल आदि सैकड़ों की संख्या में सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे