November 18, 2024

मनमोहन सरकार ने दस साल में की 12 लाख करोड़ का घोटाला जनता से वादा खिलाफी करने वाली छग की कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू  : अमित शाह

दुर्ग। देश के गृहमंत्री अमित शाह इस साल छग में होने वाले विधानसभा चुनाव  और अगले
साल होने वाले लोकसभा चुनाव प्रचार का की शुरूआत करने और केन्द्र के मोदी
सरकार के 9 साल में किये गये कार्यों और उनकी उपलब्धियों को बताने दुर्ग
के रविशंकर स्टेडियम पहुंचे और यहां उन्होंने एक विशाल आमसभा को संबोधन
किया।  इस दौरान प्रदेश भाजपाध्यक्ष अरूण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन
सिंह,छग प्रभारी ओम माथुर, सांसद विजय बघेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सरोज
पाण्डेय, जिला भाजपाध्यक्ष दुर्ग जितेन्द्र वर्मा, भिलाई भाजपाध्यक्ष
ब्रजेश बिचपुरिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता प्रमुख रूप से उपस्थित
थे। श्री शाह की आमसभा को सुनने हजारों की तादाद में लोग उपस्थित हुए।
आमसभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने 38 लाख
किसानों को 6 हजार हर साल दिया। 35 लाख जल कनेक्शन दिया। 38 लाख महिलाओं
के लिए शौचालय बनवाया। 52 लाख परिवार को 5 किलो अनाज दिया। 6 लाख महिलाओं
को गैस कनेक्शन दिया।

आईआईटी भिलाई भी केंद्र सरकार ने दिया। 2 लाख से
ज्यादा लोगों को जल जीवन के तहत नल कनेक्शन मिला। वहीं उन्होंने प्रदेश
की कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, यहां उपस्थित विशाल जनता को
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री देख लें और ये समझ जाये कि छग की जनता से
वादाखिलाफी करने वाली कांग्रेस सरकार की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
भूपेश बघेल की सरकार ने शराबबंदी की घोषणा की थी, शराब की होम डिलीवरी
करने लगी। 10 लाख नौकरी देने का वादा किया, लेकिन युवाओं को नौकरी नहीं
दी। बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया लेकिन नहीं दिया। बुजुर्ग माताओं
को वृद्धा पेंशन अब समय पर नहीं पहुंच रही है। प्रदेश पर 1.5 लाख करोड़
का कर्ज भी इस सरकार ने कर दिया है। श्री शाह ने आगे कहा कि 2014 से पहले
केंद्र में कांग्रेसनीत मनमोहन सरकार ने अपने 10 साल के  कार्यकाल के
दौरान 12 लाख करोड़ रुपए का घोटाला किया था। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने
70 साल तक राम का अपमान किया।  केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो आए
दिन आतंकवादी हमला होते थे। आलिया, मालिया, जमालिया पाकिस्तान से घुसते
थे और जवानों का सर काटकर ले जाते थे। मोदी सरकार में पाकिस्तान ने उरी,
पुलमावा में हमला किया तो पीएम मोदी ने 10 दिन के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक
करके पाकिस्तान को सबक सिखाया।

श्री शाह ने काश्मीर की चर्चा करते हुए
कहा कि जब हमने 5 अगस्त 2014 को धारा 370 को हटाया कांग्रेस कह रही थी मत
हटाओ। राहुल के नेतृत्व में सभी कहते रहे कश्मीर में खून की नदियां बह
जाएंगी। लेकिन हकीकत ये रही की वहां एक कंकड़ तक नहीं चला। राम मंदिर
बनाने को लेकर कांग्रेस भटका रही थी शाह ने लोगों से कहा कि वे जनवरी में
अयोध्या का टिकिट तैयार रखें, क्योंकि मंदिर के गर्भगृह में रामलला के
दर्शन होने वाले हैं। वे बोले प्रभु राम का मंदिर बनाने को लेकर कांग्रेस
लटका रही थी, भटका रही थी। मोदी जी ने ये काम किया और जनवरी में लोग
रामलला के दर्शन कर पाएंगे। प्रभु श्री राम को उसी जगह स्थापित किया गया।
जिस स्थान में उनका जन्म हुआ था। मोदी के आने के बाद विदेशों में बढी है
भारत की साख गृहमंत्री अमित शाह बोले ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री
बनने के बाद विदेशों में भी भारत की साख बढी है। आज विदेशों में नरेन्द्र
मोदी के नारे लग रहे हैं। नरेंद्र मोदी जी जहां जाते हैं वहां के उनका
अपाइंटमेंट चाहते हैं।  भाजपा ने आदिवासी समाज की बेटी को राष्ट्रपति
बनाया है। पीएम मोदी ने 9 साल में हर गरीब के बिजली, शौचालय , रसोई गैस,
5 किलो अनाज मुफ्त दिया। 130 करोड़ की जनता को कोरोना के टीके मुफ्त में
लगावाए हैं। पद्मश्री उषा बारले से मुलाकात के सियासी मायने राजनीतिक
गलियारों में चर्चा है कि वह बीजेपी के टिकट पर अहिवारा विधानसभा या पाटन
विधानसभा क्षेत्र से उषा बारले चुनाव लड़ सकती हैं। पद्मश्री पुरस्कार
लेते समय उनके प्रेजेंटेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री
अमित शाह काफी प्रभावित हुए थे। बाद में चर्चा हुई कि वह आने वाले दिनों
में बीजेपी में एंट्री कर सकती हैं। अमित शाह के दौरे पर मुख्यमंत्री
भूपेश बघेल ने ट्वीट करके लिखा है कि, राम के ननिहाल में उनका स्वागत है।
मैं उनसे आग्रह करता हूं कि रामायण और राम की छवि बिगाडऩे वाली फिल्म
आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जताया
विरोध भिलाई पावर हाउस में अमित शाह को काले झंडे दिखाने की कोशिश करने
वाले सैकड़ों एनएसयुआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया
था। शाह की सुरक्षा में पूरे शहर को छावनी में तब्दील किया गया था। पावर
हाउस के पास शाह को काले झंडे दिखाने की कोशिश करने वाले एनएसयूआई
कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। रायपुर एयरपोर्ट पर रमन सिंह ने उनकी
अगवानी की थी। उनके साथ अरुण साव, रामविचार नेताम, बृजमोहन अग्रवाल, अजय
चंद्राकर, राजेश मूणत के साथ भाजपा के कई नेता मौजूद थे। इनसे मुलाकात के
बाद अमित शाह दुर्ग के लिए रवाना हुए थे। 000 उषा बारले अहिवारा विधानसभा
से चुनाव लड़ेगी ? गृहमंत्री अमित शाह आज अपने दुर्ग प्रवास के दौरान वे
प्रसिद्ध लोककलाकार व पंडवानी गायिका पदम्मश्री उषा बारले के निवास स्थान
सेक्टर 1 पहुंचे और उनसे तथा उनके परिजनों से मुलाकात किये और लगभग 20 से
25 मिनट उनके निवास पर रूके। इस दौरान उषा बारले ने अपने हाथों से बनाये
हुए छत्तीसगढी व्यंजन ठेठरी, खुरमी सहित व्यंजन परोसे जिसका स्वाद चखने
के बाद श्री शाह ने जमकर तारीफ की। अमित शाह के पंडवानी गायिका उषा बारले
के यहां जाने से अब ये कयास लगाये जा रहे हैं कि उषा बारले को अगले
विधानसभा चुनाव में अहिवारा से चुनाव लड़ाया जायेगा। इस बारे में उषा
बारले ने हमारे संवाददाता से कहा कि श्री शाह से कोई राजनीतिक चर्चा नही
हुई है। चुनाव लडऩे की मैं कभी सोची ही नही। जब टिकिट की बारी आयेगी उस
समय विचार करूंगी कि चुनाव लडऩा है या नही।  0000 फोटो भसीन भाजपा विधायक
भसीन के निधन की उड़ी अफवाह,सोशल मीडिया में जमकर हो रहा है वायरल
विद्यारतन भसीन के भतीजे ने किया खंडन, नही हुआ है निधन,वेडिलेटर पर है
ताऊ भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन
का स्वास्थ्य  अत्यधिक बिगडऩे के कारण उनको राजधानी के एक बडे निजी
अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनको सांस लेने में बेहद तकलीफ हो रही
है। उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। उन्हें वेडिलेटर पर रखा गया
है। इसी दौरान उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह पूरे प्रदेश
में फैल गई। इसी दौरान विधायक श्री भसीन के भतीजा व भाजयुमों ऋृषि भसीन
ने इसका खंडन करते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नही है मीडिया में यह समाचार
गलत चल रहा है कि ताऊ जी नही रहे।  विधायक जी अभी जिन्दा है, और वे
वेडिलेटर पर है, चिकित्सकों का कहना है कि उनकी स्थिति बेहद गंभीर है।
00000 पदम्मश्री उषा बारले के यहां पहुंचे देश के गृहमंत्री अमित शाह
छत्तीसगढी व्यंजनों का लिये स्वाद और किये जमकर तारीफ उषा बारले व उनके
परिजनों ने आरती उतार कर व गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत नही हुई कोई भी
राजनीति चर्चा-उषा बारले भिलाई। सेक्टर एक स्थित पदमश्री व लोककलाकार उषा
बारले के निवास पर  आज दोपहर अपने निर्धारित समय पर केन्द्रीय गृहमंत्री
अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, छग प्रभारी डा. ओम माथुर,
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव व दुर्ग सांसद विजय बघेल के साथ पहुंचे।
श्री शाह के साथ ही कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा एवं एसपी शलभ कुमार सिन्हा
भी मौजूद थे। इस दौरान उषा बारले एवं उनके परिजनों ने उनकी आरती उतारकर व
गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किये। श्री शाह पूरे परिवारजनों से मुलाकात
किये और पदमश्री उषा बारले से तम्बूरे के बारे में जानकारी ली। इस दौरान
उषा बारले ने अपने हाथों से बनाये छत्तीसगढी व्यंजन ठेठरी, खुमरी, कड़ी
लड्डू और तिल्ली लड्डू श्री शाह व उनके साथ आये नेताओं को परोसे। इसका
स्वाद लेने के बाद गृहमंत्री श्री शाह ने की छग व्यंजनों जमकर तारीफ  इस
दौरान उषा बारले ने श्री शाह के उनके निवास से जाने के बाद मीडिया से
चर्चा करते हुए बताया जाता है कि इस दौरान श्री शाह से किसी भी तरह की
उनसे कोई राजनीति चर्चा नही हुई और ना ही मैं अहिवारा से चुनाव लड़ रही
हूं। मैं पंडवानी को ही आगे बढाना चाहती हूं, बचपन से लेकर मैने जो मेहनत
की हूं उसी का ये परिणाम है कि मुझे पदम्मश्री मिला। 22 मार्च को दिल्ली
में देश की राष्ट्रपति मुर्मु द्वारा को मुझे जब पदमश्री मिला तो वहां पर
मुझे अमित शाह ने कहा था कि मैँ आपके घर जरूर आऊंगा और आज उन्होंने अपना
वादा पूरा किया। आज वे हमारे छोटे से कुटिया में आकर मेरे व मेरे परिवार
को धन्य कर दिये। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार भगवान
श्रीराम शबरी के यहां पहुंचकर उनके बेर खाये थे उसी तरह आज श्री शाह
हमारे गरीबखाना पहुंचे, उसके लिए मैं उनको बहुत बहुत साधुवाद देती हूं।
हमारे परिवार को श्री शाह ने आशीर्वाद दिया। इस दौरान श्रीमती बारले व
उनके परिजनों ने स्मृति के लिए गुरूघासीदास बाबा का तैलचित्र भेंट किये।
जब हमारे संवाददाता ने उनसे यह प्रश्र किया कि यदि भाजपा आपको अहिवारा
विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे के लिए टिकिट देती है तो क्या आप चुनाव
लड़ेगी का उत्तर देते हुए कि इस बारे में मैं अभी कुछ भी नही सोची हूं।
जब वक्त आयेगा तब उस दौरान विचार किया जायेगा कि चुनाव लडऩा है कि नही।
इस दौरान श्रीमती बारले के निवास स्थान के आसपास के रहवासियों ने उषा
बारले के साथ जमकर सेल्फी लिये और फोटो खिचवाये।  वहीं दिगर जिले से आये
पुलिस कर्मियों ने जो डयूटी कर रहे थे तो इस दौरान मोहल्लेवासियों ने
उनको शरबत व ठंढा पानी पिलाकर उनका मनोबल बढाये। लीज के दो  मंजिला
मकानों पर सुरक्षा के लिहाज से दो दो तीन तीन कर्मी छत पर टहलते नजर आये।
 0000