वेंटिलेटर पर शहर की निजी चिकित्सा सुविधाएं, चकाचौंध बिल्डिंग में केवल सजा रखा है डॉक्टरों के नाम की पट्टीका
कोण्डागाँव– जिला मुख्यालय में संचालित निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम में स्वास्थ्य विभाग का किसी भी प्रकार की कोई मॉनिटरिंग नहीं है जिसके चलते निकी अस्पताल संचालक बेलगाम हो चले हैं, जहां 24 घंटे सेवा देने की बात कह लाइसेंस प्राप्त करने वाले अस्पतालो में आलम यह है कि रात के 9:00 बजे के बाद मरीजों को डॉक्टर अब नही आएंगे कह अस्पतालो में दाखिला ही नही दिया जाता व मरीजों की सुध लेने वाला तक कोई नहीं रहता।
वही एक गंभीर लापरवाही का मामला जिला मुख्यालय में स्थित केएनएच अस्पताल का सामने आया है जहां एक गर्भवती महिला शांति कोर्राम पति चौबीस राम कोर्राम ग्राम बनजगानी का डॉक्टर ने सीजेरियन प्रसव कर दिया जिसके बाद प्रसूता महिला एक हफ्ते तक केएनएच अस्पताल में ही भर्ती रही , कसूता के घर आने के बाद अचानक प्रसूता के पेट में असहनीय दर्द होने के चलते फिर से की एनएच अस्पताल लाया गया जहां जांच के उपरांत डॉक्टर ने दूसरा ऑपरेशन करने की बात कही पीड़ित महिला के पति चौबिस राम ने बताया कि ऑपरेशन की जगह से मल निकलने लगा था जिसके बाद डॉक्टर ने आनन-फानन में दूसरा ऑपरेशन किया जिससे मरीज गंभीर अवस्था में पहुंच चुका है। लापरवाही की हद तो तब हुई जब भर्ती मरीज को अस्प्ताल स्टाफ ने कह दिया कि डॉक्टर साहिबा छुट्टी में है आपको रिफर किया जाता है, जिसके बाद प्रसूता का पति महिला को लेकर दूसरे अस्पताल जाने को मजबूर हो गया जिसके बाद प्रसूता अब दूसरे निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
के एनएच अस्प्ताल के गैर जिम्मेदाराना हरकत से नाराज पीडित प्रसूता के पति चौबीस राम कोर्राम ने कोतवाली पहुंच केएनएच अस्पताल की शिकायत करते जांच व कार्यवाही के लिए आवेदन दिया है।
उक्त मामले पर सीएमएचओ कोण्डागाँव डॉआर. के. सिंह से मामले पर चर्चा करने की कोशिश की गई लेकिन कई बार फोन करने के बाद भी उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
वही केएनएच अस्पताल के संचालक डॉक्टर कुमुद कुँवर से प्रसूता शांति कोर्राम के मेडिकल हिस्ट्री व उसके इलाज संबंधित जानकारी हेतु संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन भी स्विच ऑफ रहा।