स्काउट गाइड का पूर्वाभ्यास शिविर डौंडी में संपन्न
भारत स्काउट गाइड जिला संघ बालोद के अध्यक्ष सुभाष पुसतकर , मुख्य जिला आयुक्त गिरीश चंद्राकर के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी बालोद मुकुल केपी साव और जिला सचिव केएल गजेंद्र के निर्देशन में विकासखंड डौंडी सचिव नेमसिंह साहू , संयुक्त सचिव तनुजा बंजारे के नेतृत्व में दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय पूर्वाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया यह शिविर 13 और 14 जुलाई को हुआ ,इस शिविर में राज्यपाल पुरस्कार जांच शिविर 2023 के पूर्वाभ्यास शिविर का आयोजन नगर पंचायत डौंडी के सामुदायिक भवन में किया गया, राज्यपाल पुरस्कार जांच शिविर 2023 जो कि छत्तीसगढ़ स्काउट गाइड के राज्य प्रशिक्षण केंद्र ग्राम झांकी विकासखंड अभनपुर जिला रायपुर में आयोजित किया जाता है ,इस शिविर में जाने के पहले स्काउट ,गाइड , रोवर को यह बताया गया कि यह परीक्षा 3 चरणों में लिखित और मौखिक आधार पर होगी और परीक्षा प्रवेश, तीनों सोपान और राज्यपाल पुरस्कार के पाठ्यक्रम के आधार पर ली जाएगी, इस शिविर में नियम ,प्रतिज्ञा, प्रार्थना,गांठ, लेसिंग ,मानचित्र दिशा ज्ञान, गजेट ,अनुमान लगाना ,सिगनलिंग ,प्राथमिक चिकित्सा,पट्टी के प्रकार आदि के बारे में बताया गया , तैयारियों का जायजा लेते हुए उन्हें पुराने प्रश्न पत्रों का भी अभ्यास कराया गया, साथ ही उनके लॉग बुक , दक्षता पदक प्रमाण पत्र आदि की भी जांच की गई , इस शिविर में कुल 48 स्काउट गाइड ने भाग लिया , इस शिविर में विकासखंड डौंडी के बालक हायर सेकेंडरी डौंडी , स्वामी आत्मानंद विद्यालय डौंडी, नया बाजार राजहरा, हायर सेकेंडरी स्कूल बिटाल, कुआंगोदी ,हाई स्कूल खैरवाही ,सरस्वती शिशु मंदिर राजहरा, लिटिल बर्ड एकेडमी राजहरा ,विवेकानंद हाईस्कूल डौंडी के स्काउट गाइड रोवर शामिल रहे, इस शिविर को सफल बनाने में इन विद्यालयों के स्काउट गाइड प्रभारी शिक्षक लिकेश गंजीर ,रमेश नायक ,मुकेश धनगुन, नेमीचंद बढ़ई ,गायत्री देवांगन ,संजुक्ता भंज ,ज्योति विश्वकर्मा, हेमलता यादव, का महत्वपूर्ण योगदान रहा , राज्यपाल पुरस्कार जांच शिविर 2023 के पूर्वाभ्यास शिविर में जिला कार्यालय बालोद से सहायक डीओसी गाइड प्रेमलता चंद्राकर का भी आगमन हुआ और उन्होंने बच्चों को पुरस्कार के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी डौंडी जेएस भारद्वाज, भारत स्काउट गाइड जिला संघ बालोद के जिला प्रशिक्षण आयुक्त द्वय सीमा साहू ,भुवन सिन्हा ,जिला कोषाध्यक्ष मिलन सिन्हा, उपाध्यक्ष मधुमाला कौशल ,कमला वर्मा गाइडर , सचिवगण भोलाराम साहू लोहारा , चंद्रशेखर दिल्लीवार गुंदरदेही , रूपेंद्र सिन्हा बालोद ,संयुक्त सचिव गायत्री साहू ,रोवर लीडर विवेक ध्रुवे ने शिविर के संपन्न होने एवं राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा 2023 में सभी बच्चों के सफल होने हेतु शुभकामनाएं दी //