विधानसभा के अंतिम सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारियों के हित में घोषणा स्वागतेय- झूमूकलाल दीवान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वित्तीय प्रबंधन के आगे रमन सिंह का 15 साल फीका- दीवान
ब्यूरो कोंडागांव
मुकेश मार्कण्डेय
कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झूमूकलाल दीवान ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा के अंतिम सत्र में कर्मचारियों के हित का बड़ा अनुपूरक बजट पेश किया है। मुख्यमंत्री ने वित्तीय प्रबंधन के मामले में छत्तीसगढ़ राज्य के सर्वहारा वर्ग के आंखों में चमक बिखेर दिया है। छग प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी वर्ग किसान, जवान, मजदूर, बैगा, गुनिया, सिरहा, पटेल, कोटवार, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सभी के लिए कार्य किया है। प्रदेश में ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो मुख्यमंत्री के लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ना ले पा रहा हो। 15 वर्षो तक बीजेपी तथा रमन सिंह के वित्तीय कुप्रबंधन के चक्रव्यूह में फंसा छत्तीसगढ़ राज्य कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था पर जब से कांग्रेस की सरकार आई है, भूपेश बघेल के मुख्यमंत्रित्व काल में मजबूत वित्तीय प्रबंधन के बदौलत सभी वर्गों के लिए लोक कल्याणकारी कार्य कर रही है।
जिलाध्यक्ष झुमुक दीवान ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र राज्य में सेवा के क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के लिए खुशखबरी वाला सत्र रहा। मानसून सत्र में अनुपूरण बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्मचारियों के लिए खजाना का पिटारा खोल दिया है। कर्मचारियों के अंतर्गत दैवेभो, संविदा, पुलिस सहित सरकारी मातहत को 1750 करोड़ अतिरिक्त भार के साथ उन्हें खुशियां देने का कार्य किया है।
विधानसभा के आखिरी सत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणाएं किया है जिसमें शासकीय क्षेत्र में कार्य करने वाले अकुशल, अर्धकुशल, कुशल तथा उच्च कुशल वर्ग के कर्मचारियों को 4 हजार रुपए मासिक की श्रम सम्मान राशि दिए जाने के साथ राज्य के 5 लाख से अधिक कर्मचारियों को 4 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने की घोषणा किया जिससे अब राज्य के शासकीय सेवकों को भी केंद्र के समान महंगाई भत्ता मिलेगा। संविदा वेतन के तौर पर कार्यरत 37 हजार कर्मचारियों को वेतन पर 27 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, स्कूल शिक्षा विभाग से संबद्ध अतिथि शिक्षक विद्या मितान को प्रति माह 2000 रुपए अतिरिक्त दिए जाने की सौगात, राजस्व विभाग में पटवारियों को प्रति माह 500 संसाधन भत्ता, 10 हजार पंचायत सचिवों को 2500 से 3000 रुपये मासिक भत्ता दिए जाने की घोषणा सहित गृह भाड़ा भत्ता तथा मितानिन ट्रेनर, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर एवं हेल्प डेस्क ऑपरेटरों की दैनिक प्रोत्साहन राशि में 100 रुपए प्रतिदिन की वृद्धि की सौगात देकर शुभकामनाएं संप्रेषित किया है। उन्होंने पहले ही शासकीय कर्मचारीयों को शनिवार रविवार का दो दिवसीय छुट्टी देकर उनका काम हल्का किया है साथ ही साढ़े चार साल में देखने को मिला है की भूपेश बघेल की सरकार ने कर्मचारियों के हित में लगातार उत्कृष्ट कार्य किया है।