कांग्रेसियों ने फूंका पुतला अजय चंद्राकर का,कहाँ विधानसभा में गलत बयानी कर छवि धूमिल कर रहे है कांग्रेसियों की– मनीष श्रीवास्तव ने कहाँ चन्द्राकर माफ़ी मांगे अन्यथा करेंगे मनहानी का दावा
ब्यूरो कोंडागांव
मुकेश मार्कण्डेय
कोण्डागांव – छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदन में 21 जुलाई को प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कोंडागांव की कानून व्यवस्था पर प्रश्न उठाया। जिसमें उन्होंने कहा की कोंडागांव निवासी मनीष श्रीवास्तव ने एसडीओपी के साथ मारपीट की है। जिससे कोंडागांव की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। इस विषय पर मनीष श्रीवास्तव ने शनिवार को स्थानीय रेस्ट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि सदन में मेरा नाम लेकर कानून व्यवस्था पर प्रश्न दागा गया, जिससे मुझे मानसिक दुख हुआ है। इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे द्वारा इस तरह का कृत्य किया जाता तो मेरे विरुद्ध एफआईआर की गई होती। हालांकि नगर के युवाओं द्वारा एसडीओपी के साथ विवाद जरूर हुआ था जिसकी एफआईआर भी हुई । मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि अजय चंद्राकर ने विधानसभा में जबरन मेरा नाम घसीट कर मुझे बदनाम करने का कुत्सित प्रयास किया है जो मेरे लिए असहनीय है। उन्होंने कहा कि विधायक अजय चंद्राकर से कहना चाहता हूं कि जिस सदन में मेरे विरुद्ध मनगढ़ंत वक्तव्य दिया है। उसी सदन में मेरा नाम लेकर माफी मांगे। अन्यथा मुझे मानहानि का मामला न्यायालय में प्रस्तुत करने बाध्य होना पड़ेगा।
मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि विधायक अजय चंद्राकर को पहले मामला वह वस्तुस्थिति पता लगा लेना चाहिए उसके बाद किसी भी प्रकार की वक्तव्य विधानसभा के पटल पर रखना चाहिए उनकी इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य से भाजपा राज्य व अन्यविधानसभा क्षेत्र की वस्तुस्थिति वह पर कितनी जानकारी रखती है यह ज्ञात हो रहा है।–रैली की शक्ल में पहुंचे कांग्रेसी कोतवाली शिकायत लेकर, साथ ही बस स्टैंड पर पहुंच किया पुतला दहन पूर्व मंत्री का–प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेसी नेता बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से भी पहुंचे थे जिसके बाद कोतवाली पहुंच मामले से अवगत कराते एफ आई आर के लिए थाने में मामला दर्ज करवाते दिखे। वहीं रैली की शक्ल में कांग्रेसी नारेबाजी करते बस स्टैंड पहुंच अजय चंद्राकर का पुतला फूंका