केसीजी में मतदाता जागरूकता शपथ लेकर निकाली गई रैली
केसीजी में मतदाता जागरूकता शपथ लेकर निकाली गई रैली
रैली में शामिल हुए पंचायत, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी
नागरिकों, नये मतदाताओं और युवाओं में जागरूकता लाने हुआ स्वीप का आयोजन
छुईखदान — छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग, रायपुर के मार्गदर्शी निर्देशन और कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में विधानसभा सभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत जिला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता लाने हेतु शपथ लेकर निकाली रैली गई।
रैली में शामिल हुए पंचायत, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी
जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, स्वीप प्रभारी डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में शपथ एवं रैली का आयोजन ब्लॉक स्तर पर किया गया। जिला पंचायत नोडल दिलीप कुर्रे के नेतृत्व में जनपद पंचायत खैरागढ़ एवं छुईखदान में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के सत्यापन दलों के द्वारा जनपद कार्यालय में एकत्रित होकर मतदाता जागरूकता का शपथ लिया गया। शपथ के पश्चात नागरिकों, नये मतदाताओं और युवाओं में जागरूकता लाने के लिए रैली निकाली गई।कार्यक्रम के अंर्तगत मितानीनो को जागरूकता हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान जनपद सीईओ जे. एस. राजपूत, दिलीप देशलहरा, मनसुख लाल वर्मा सहित दोनो ब्लॉक के पंचायत, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित हुए।