November 20, 2024

पहले दिन से ही थोक सब्जी बाजार हुआ गुलजार

नया स्थान देख साग भाजी बेचने आए कृषको के चेहरे मुस्कुराए

भाटापारा : –नगर वासियों सहित अंचल वासियों को सोमवार से एक नया थोक सब्जी बाजार मिल गया है।पहले दिन से ही थोक सब्जी बाजार अपने पूरे सबाब पर दिखा,सब्जी बेचने आए और फुटकर सब्जी लेने आए कस्तकारो के चेहरों पर नई सब्जी मंडी की मुस्कुराहट देखने को मिली।
बस स्टेंड की जगह को बार बार खाली करने के फरमान के बाद थोक सब्जी व्यापारीओ ने बस स्टेंड से अपनी दुकानें हटा कर अपने सामूहिक हिस्से वाले स्थान पर सोमवार से थोक सब्जी का कारोबार चालू कर दिया।अभी हालाकि उक्त स्थान पर बहुत से निर्माण कार्य होने बाकी है लेकिन सुरक्षा और यातायात की दृष्टि से सबसे उपयुक्त स्थान पर सोमवार से थोक सब्जी बाजार चालू हो गया है।सोमवार 24 तारीख से थोक सब्जी बाजार नए स्थान से संचालित होने की पूर्व जानकारी के बाद पहले ही दिन नए स्थान पर काफी अत्यधिक संख्या में छोटे बड़े किसान कस्तकारों ने अपने साग भाजी तरकारी की खरीदी बिक्री की। थोक सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद पटेल ने बताया की पुराने स्थान पर बारिश के चलते काफी अधिक मात्रा में कीचड़ हो गया था,और उक्त स्थान नए बस स्टेंड के लिए पूर्व से निर्धारित था जिसके कारण वर्तमान में थोक सब्जी बाजार को बस स्टेंड के लिए खाली करने के लगातार आदेश के बाद सभी व्यापारियों ने एक नए स्थल का चयन कर अपनी लागत से वहा की जमीन खरीद कर प्रशासन के आदेश का पालन कर अपने नए स्थान से कारोबार को चालू कर दिया है।वही अध्यक्ष गोविंद पटेल ने फिर अपनी बात को दोहराते हुए कहा की अगर प्रशासन किसी अन्य स्थान को थोक सब्जी बाजार के लिए चिन्हांकित कर उन्हे आबंटित करता है तो वे लोग सहर्ष नए स्थान पर जाकर भी अपना कारोबार करने को तैयार है।
बहरहाल सोमवार से चालू हुए थोक सब्जी बाजार से शहर में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।लोगो का कहना है की शहर बहुत संकुचित और सिकुड़ता जा रहा है।शहर के विस्तार और फैलाव के लिए ये बहुत ही अच्छा और सही निर्णय है।थोक बाजार जाने से अब अन्य व्यापार भी धीरे धीरे उस और आकर्षित होंगे और उक्त मार्ग पर चहल पहल भी बड़ जायेगी जो सुरक्षा की दृष्टिकोण से उपयुक्त है।

You may have missed